Doctor Verified

हड्डी में कैंसर होने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें कैसे करें पहचान

Causes Of Bone Cancer in Hindi: हड्डी के सेल्स में असामान्य वृद्धि होती है, जो सामान्य रूप से कंट्रोल नहीं होती है और कैंसर का कारण बनती है। ऐसे में आइए जानते हैं बोन कैंसर के कारण क्या हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
हड्डी में कैंसर होने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें कैसे करें पहचान


What Are The Causes Of Bone Cancer in Hindi: आज के समय में कैंसर एक गंभीर बीमारी बन चुका है। ब्रेस्ट, किडनी, ब्लड आदि कई तरह के कैंसर ने लोगों के बीच अपना खौफ बनाया हुआ है। इन्हीं में एक कैंसर और शामिल है, बोन कैंसर। हड्डियों का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो हड्डियों में विकसित होती है। यह समस्या तब होती है, जब आपकी हड्डी के सेल्स में असामान्य वृद्धि होती है, जो सामान्य रूप से कंट्रोल नहीं होती है और कैंसर का कारण बनती है। हड्डी के कैंसर को बढ़ने से रोकने और इसके कारण होने वाली गंभीर समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप इसके होने के कारणों और लक्षणों का पता लगाएं। ऐसे में आइए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानते हैं हड्डी में कैंसर के कारण और लक्षण क्या हैं?

हड्डी में कैंसर होने के क्या कारण है? - What is The Main Cause Of Bone Cancer in Hindi

हड्डी का कैंसर होने के सही कारणों का अभी पता नहीं है, लेकिन कुछ सामान्य कारक है, जो इस बीमारी का कारण बन सकते हैं, जैसे-

जेनेटिक कारण

कुछ लोग अपने माता-पिता से बोन कैंसर के लिए सेंसिटिव जीन पाते हैं। अगर परिवार में पहले से किसी को हड्डी का कैंसर या अन्य किसी तरह का कैंसर रहा है, तो हड्डी का कैंसर होने का जोखिम ज्यादा होता है।

इसे भी पढ़ें: बोन कैंसर की शुरुआत में पैरों में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

उम्र और लिंग

हड्डी के कैंसर के अधिकतर मामलों में यह बीमारी 12 से 20 साल के बच्चों और युवाओं में पाई जाती है। इसके अलावा, पुरुषों में यह बीमारी महिलाओं की तुलना में ज्यादा होती है, खासकर ऑस्टियोसारकोमा में।

हड्डी की पुरानी बीमारियां

कुछ हड्डी की बीमारियाँ जैसे Paget's disease या रेडिएशन थेरेपी हड्डी में कैंसर के विकसित होने के जोखिम को बढ़ सकते हैं।

डाइट और लाइफस्टाइल

ऐसा माना जाता है कि खराब डाइट और विटामिन-डी की कमी अक्सर लोगों में हड्डी के कैंसर के जोखिम को बढ़ सकता है। हालांकि, यह इस कारण को लेकर अभी ज्यादा रिसर्च की जरूरत है।

Bone Cancer Causes

हड्डी के कैंसर के क्या लक्षण हैं? - What Are The Symptoms Of Bone Cancer in Hindi?

हड्डी के कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं और यह बीमारी शुरुआती चरण में अक्सर पहचानी नहीं जाती। फिर भी, कुछ सामान्य लक्षण हैं जो हड्डी के कैंसर को पहचानने में मदद कर सकते हैं जैसे-

हड्डी में दर्द

हड्डी के कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण है हड्डी में लगातार दर्द होना, जो समय के साथ बढ़ सकता है। यह दर्द रात के समय या आराम करने पर और भी ज्यादा महसूस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बोन कैंसर होने से पहले शरीर में दिखाई देते हैं ये 6 लक्षण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

सूजन और गांठ

कैंसर वाली हड्डी के पास सूजन या गांठ बन सकती है। यह गांठ महसूस की जा सकती है और कभी-कभी यह स्किन के नीचे दिखाई भी देती है। अगर सूजन बढ़ने लगे, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है।

हड्डी में कमजोरी

कैंसर के कारण हड्डी कमजोर हो सकती है, जिससे हड्डी में आसानी से फ्रैक्चर हो सकता है। अगर बिना किसी बड़े कारण के हड्डी टूट जाती है, तो यह हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है।

वजन कम होना

हड्डी के कैंसर के कारण शरीर का वजन कम हो सकता है, खासकर जब कैंसर का असर शरीर के अन्य हिस्सों पर होने लगे।

थकान और कमजोरी

हड्डी के कैंसर से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, जिसके कारण आपको लगातार थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।

निष्कर्ष

हड्डी का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय रहते इसे पहचानकर और इसका सही इलाज करवाकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति के शरीर में इस तरह के लक्षण दिखे तो नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

कैंसर के इलाज के दौरान एक्सरसाइज करना क्यों जरूरी है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer