How bone cancer develops or starts: बोन कैंसर यानि हड्डियों का कैंसर एक गंभीर बीमारी है। बोन कैंसर एक दुर्लभ लेकिन घातक बीमारी है, जो आमतौर पर अन्य कैंसर के मुकाबले कम लोगों को होती है। बोन कैंसर होने पर कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य अंगों तक फैल जाती हैं। बोन कैंसर के लक्षण मरीज को किसी भी उम्र में देखने को मिल सकता है। हड्डी में दर्द होने के साथ-साथ सूजन होना बोन कैंसर का पहला और आम संकेत भी हो सकता है। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि बोन कैंसर की शुरूआत कैसे होती है?
दरअसल, बोन कैंसर की शुरूआत तब होती है, जब शरीर में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं। बोन कैंसर से निजात पाने के लिए जरूरी है कि इस कैंसर के शुरूआती लक्षणों को नजरअंदाज करने के बजाय डॉक्टर से मिला जाए। इसे नजरअंदाज करने पर कैंसर की कोशिकाएं शरीर में फैल जाती हैं और कैंसर गंभीर स्थिति में हो जाता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Bone Cancer Kaise Shuru Hota Hai) -
कैसे शुरू होता है बोन कैंसर?
बोन कैंसर की शुरूआत आमतौर पर तब होती है, जब शरीर में मौजूद असमान्य कोशिकाएं बढ़ने के साथ-साथ हड्डियों के आस-पास की कोशिकाओं के डीएनए बदलने लगते हैं। डीएनए में होने वाले बदलाव सेल्स को बढ़ावा देते हैं, जिससे कोशिकाएं धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले लेती हैं। इससे हड्डियों के टिशु को भी नुकसान पहुंचता है। इससे धीरे-धीरे करके बोन कैंसर बढ़ने लगता है। बोन कैंसर हो जाने पर कैंसर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाती हैं, जिससे बोन कैंसर बढ़ जाता है।
क्या बोन कैंसर का इलाज है?
डॉक्टर के मुताबिक बोन कैंसर का इलाज है और शुरूआती चरण में इसका पता लग जाने पर बोन कैंसर को पूरी तरह से ठीक भी किया जा सकता है। लेकिन, बोन कैंसर का पता अगर देर से या आखिरी स्टेज में लगे तो इसका इलाज कई बार संभव नहीं हो पाता है और मरीज की जान तक जा सकती है।
शुरूआती दिनों में बोन कैंसर का पता लगने पर डॉक्टर सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी के जरिए इसका इलाज करते हैं। अगर बोन कैंसर के लक्षण शुरूआत में ही सामने आ जाएं तो इससे कैंसर के स्टेज का भी पता आसानी से लगाया जा सकता है।
बोन कैंसर के लक्षण
- बोन कैंसर होने पर आपको शरीर में कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- बोन कैंसर होने पर हड्डियां कमजोर होने के साथ-साथ कई बार चलने-फिरने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
- ऐसे में शरीर में सूजन आने के साथ-साथ हड्डियों के आस-पास भी सूजन महसूस हो सकती है।
- कुछ मामलों में बोन कैंसर होने पर आपको हड्डियों में दर्द भी महसूस हो सकता है।
- बोन कैंसर होने पर आपका वजन सामान्य से काफी कम हो सकता है।
- बोन कैंसर का शिकार होने पर हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें - बोन ट्यूमर क्या होता है? जानें इसके कारण और पहचान करने का तरीका
बोन कैंसर से बचने के तरीके
- बोन कैंसर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को मेनटेन रखना चाहिए।
- इसके लिए आपको हरी सब्जियों, फलों और मेवे खाने चाहिए।
- बोन कैंसर से बचने के लिए आपको शारीरिक रूप से एक्टिव रहना चाहिए और एक्सरसाइज करनी चाहिए।
- इसके लिए आपको समय-समय पर अपना बॉडी चेकअप कराते रहना चाहिए।
- ऐसे में जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको स्मोकिंग करने से परहेज करने के साथ-साथ शराब पीने से भी बचना चाहिए।
- ऐसे में समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है।
FAQ
बोन कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
अगर आप बोन कैंसर से पीड़ित हैं तो ऐसे में आपको हड्डी में दर्द होने के साथ-साथ सूजन का भी सामना करना पड़ सकता है। इससे आप पता लगा सकते हैं कि यह बोन कैंसर का शुरूआती लक्षण है।हड्डी के कैंसर की जांच कैसे होती है?
हड्डी के कैंसर की जांच आमतौर पर एक्स-रे और बायोप्सी के जरिए की जाती है। हो सकता है लक्षण गंभीर होने पर डॉक्टर अन्य उपकरणों से भी कैंसर की जांच करें।क्या बोन कैंसर ठीक हो सकता है?
बोन कैंसर ठीक हो सकता है या नहीं, यह बोन कैंसर के स्टेज और इलाज पर निर्भर करता है। अगर शुरूआती स्टेज में ही इसका इलाज शुरू कर दिया जाए तो यह ठीक भी हो सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version