पसीने से हो रही त्‍वचा की जलन को दूर करता है ठंडा नार‍ियल तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

गर्मी में पसीने से त्‍वचा में जलन आम है। ठंडा नारियल तेल जलन को शांत करता है, स्किन को ठंडक और नमी देकर रैशेज से राहत दिलाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पसीने से हो रही त्‍वचा की जलन को दूर करता है ठंडा नार‍ियल तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Skin Irritation Treatment: गर्मी का मौसम आते ही शरीर से पसीना निकलना एक सामान्य प्रक्रिया बन जाती है, लेकिन कई लोगों के लिए यही पसीना परेशानी का कारण बनता है। पसीने के कारण त्वचा में जलन, लाल चकत्ते, खुजली और रैशेज होना आम बात है, खासकर तब जब आप देर तक धूप में रहें या टाइट कपड़े पहनें। ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि इस समस्‍या का नेचुरल और सेफ उपाय क्या है जो त्‍वचा की जलन को तुरंत शांत कर सके? इसका जवाब है- ठंडा नारियल तेल। यह तेल न सिर्फ स्किन को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जलन और रैश को कम करने में भी मदद करते हैं। खास बात यह है कि नारियल तेल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए सुरक्षित है और इसके इस्तेमाल से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होते। यह त्वचा को नमी भी देता है और उसे मुलायम बनाए रखता है। इस लेख में हम जानेंगे कि पसीने से होने वाली जलन को कम करने में ठंडा नारियल तेल कैसे असर करता है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए और कि‍न बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

ठंडा नारियल तेल त्वचा की जलन दूर करने में कैसे मदद करता है?

नारियल तेल में प्राकृतिक कूलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाती हैं। इसमें लॉरिक एसिड और विटामिन-ई जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। पसीने की वजह से जो जलन और रैशेज होते हैं, उन्हें यह तेल शांत करता है और साथ ही स्किन बैरियर को भी मजबूत बनाता है।

इसे भी पढ़ें- ये 4 संकेत दिखें तो तुरंत बदल दें अपना स्किन केयर प्रोडक्ट, डॉक्टर से जानें क्या हो सकते हैं नुकसान

ठंडे नारियल तेल से ऐसे दूर करें त्वचा की जलन- Skin Irritation Treatment With Cold Coconut Oil

skin-irritation-treatment-with-coconut-oil

  • सबसे पहले वर्जिन या कोल्ड-प्रेस्ड नारियल तेल लें और इसे फ्रिज में 10-15 मिनट तक रखें ताकि यह हल्का ठंडा हो जाए।
  • नहाने या चेहरा धोने के बाद, जब त्वचा साफ हो, तब नारियल तेल को धीरे-धीरे प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से मालिश करें ताकि तेल त्वचा में अच्छी तरह समा जाए।
  • ठंडे नार‍ियल तेल को रात में त्‍वचा पर लगाकर सोने से यह ज्यादा देर तक त्वचा पर बना रहता है और असर भी बेहतर होता है।

किन हिस्सों पर लगाएं नार‍ियल तेल?

नारियल तेल उन हिस्सों पर लगाया जा सकता है जहां पसीना ज्‍यादा आता है- जैसे गर्दन, पीठ, जांघों के अंदरूनी हिस्से, अंडरआर्म्स और माथा। इससे इन हिस्सों में जलन कम होगी और रैशेज बनने से बचाव होता है।

किन बातों का ध्यान रखें?

  • तेल लगाने से पहले त्वचा को अच्छी तरह धो लें ताकि बैक्टीरिया न रहें।
  • अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो हल्की मात्रा में ही नारियल तेल लगाएं।

गर्मियों में पसीने से होने वाली त्वचा की जलन एक आम समस्या है, लेकिन ठंडा नारियल तेल इसके लिए एक असरदार और नेचुरल उपाय है। इसका नियमित इस्तेमाल त्वचा को राहत देने के साथ-साथ उसे नमी, पोषण और सुरक्षा भी देता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

ज्यादा देर तक मेकअप लगाए रखने से स्किन को हो सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कितनी देर तक लगाना है सही

Disclaimer