How Long Can You Wear Makeup Without Risking Skin Damage In Hindi: आज के समय में ज्यादातर महिलाएं मेकअप लगाकर और तैयार होकर रहना पसंद करती हैं। ऐसे में महिलाएं 10-12 घंटों से भी ज्यादा मेकअप को लगाकर रखती हैं, लेकिन इसको लंबे समय तक लगाएं रखने से लोगों की त्वचा को कई परेशानियां हो सकती हैं। इसके कारण कई बार त्वचा के ठीक से सांस न ले पाने और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं को बढ़ावा मिल सकता है। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें लंबे समय तक मेकअप लगाए रखने से त्वचा को क्या नुकसान होते हैं?
लंबे समय तक मेकअप लगाने से क्या होता है? - What Happens If You Wear Makeup For A Long Time?
डॉक्टर के अनुसार, स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए मेकअप को लंबे समय तक रखने से बचना चाहिए। इसके कारण त्वचा ठीक से सांस नहीं ले पाती हैं। ऐसे में हेल्दी स्किन के लिए मेकअप को सही तरीके से हटाना और स्किन केयर करना जरूरी है। लंबे समय तक मेकअप लगाए रखने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।
All Images Credit- Freepik