ऑफिस, कॉलेज जाने की बात हो या फिर किसी शादी या पार्टी जाना हो, महिलाएं मेकअप जरूर करती हैं। मेकअप आपके चेहरे को और ज्यादा खूबसूरत दिखने का काम करता हैं। इतना हे नहीं फेस पर मौजूद दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, एक्ने और आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स को छुपाने में भी मेकअप एक अहम रोल अदा करता है। लेकिन, क्या आपको पता है, मेकअप आपके चेहरे को कमियों को छुपाने के साथ कई स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का कारण भी बन सकता है। खासकर ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए मेकअप स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा सकता है। ऑयली स्किन के साथ मेकअप करते समय आपको कई जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। अगर आपकी स्किन भी ऑयली है और मेकअप के बाद आपके चेहरे पर भी एक्ने या अन्य समस्याएं होने लगती हैं, तो आइए द स्किन आर्ट क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निधि एस टंडन से जानते हैं कि ऑयली स्किन की महिलाओं को मेकअप करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए, जो आपको स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऑयली स्किन पर मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
1. हैवी या चिकना फॉर्मूला यूज करना
ऑयली स्किन पर हैवी, ऑयली फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि ये आपके पोर्स को बंद कर सकते हैं और ऑयली स्किन पर एक्ने के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। इसलिए, आप हल्के, ऑयल फ्री या मैटीफाइंग फॉर्मूले वाले फाउंडेशन को चुनें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर मुंहासों का कारण कहीं मेकअप की गलतियां तो नहीं? जानें क्या करें और क्या नहीं
2. कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स
कॉमेडोजेनिक के रूप में लेबल किए गए उत्पादों से दूर रहें, क्योंकि ये आपके स्किन के पोर्स को बंद कर देते हैं और एक्ने की समस्या को बढ़ा देते हैं। ऑयली स्किन पर एक्ने होने के जोखिम को कम करने के लिए आप नॉन-कॉमेडोजेनिक लेबल वाले मेकअप का उपयोग करें।
3. अल्कोहल-आधारित उत्पाद
अल्कोहल-बेस्ड प्रोडक्ट्स स्किन से तेल को कम करने के लिए अक्ट्रेक्टिव लग सकते हैं, लेकिन ये आपकी स्किन को ड्राई कर सकते हैं, जिससे ऑयली स्किन हेल्दी रखने के लिए ज्यादा मात्रा में तेल का उत्पादन करने लगती है। इस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर जलन की समस्या हो सकती है।
4. खुशबू वाले उत्पाद
मेकअप में खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन पैदा हो सकती है और यह एलर्जी का कारण बन सकता है, जिससे रेडनेस और एक्ने की समस्या हो सकती है। इसलिए, अपनी स्किन को संतुलिन और जलन से बचने के लिए खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें।
5. सिलिकॉन-आधारित प्राइमर
ऑयली स्किन पर सिलिकॉन-आधारित प्राइमर शुरू में चिकनी दिखावट दे सकते हैं, लेकिन आपकी त्वचा में तेल और बैक्टीरिया को फंसा सकते हैं, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और एक्ने हो सकते हैं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप पानी आधारित या तेल रहित प्राइमर का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: आप मेकअप लगाकर तो नहीं करते हैं एक्सरसाइज, जान लें इससे स्किन को होने वाले नुकसान
6. पुराना या एक्सपायर हो चुका मेकअप
एक्सपायरी डेट के बाद मेकअप का उपयोग करने से आपकी स्किन पर बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे स्किन इंफेक्शन और एक्ने होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, हमेशा एक्सपायरी डेट की जांच करें और उत्पादों को ठीक तरह से स्टोर करने की कोशिश करें। स्टोर करें।
View this post on Instagram
ऑयली स्किन पर मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखकर न सिर्फ आप अपने लुक्स को निखार सकते हैं, बल्कि साफ, स्वस्थ और एक्ने फ्री स्किन पा सकते हैं।
Image Credit: Freepik