Doctor Verified

ऑयली स्किन वाले फेस वॉश के दौरान न करें ये 4 गलतियां, त्वचा का चिपचिपापन होगा दूर

Oily Skin Mistakes: ऑयली स्किन वालों को ओवर फेस वॉश नहीं करना चाहिए और हमेशा स्किन के लिए सूटेबल क्लींजर का ही यूज करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन वाले फेस वॉश के दौरान न करें ये 4 गलतियां, त्वचा का चिपचिपापन होगा दूर


Face Wash Mistakes: ऑयली स्किन को हर तरह की स्किन की तुलना में अधिक केयर करने की जरूरत होती है। दरअसल, जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, वे अगर अपनी स्किन की सही तरह से देखभाल नहीं करते हैं, तो उन्हें एक्ने, पिंपल की समस्या हो सकती है। खासकर, उन्हें फेस वॉश करने को लेकर कॉन्शस रहना चाहिए। दरअसल, जिन लोगों की स्किन ऑयली है, वे अक्सर अपने फेस को ओवर वॉश कर बैठते हैं। इससे उनकी स्किन ड्राई होने लगती है और स्किन से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम होने लगती है। सवाल है, वो कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें ऑयली स्किन वालों को फेस वॉश करते वक्त नहीं दोहरानी चाहिए। आइए, नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से जानते हैं।

ऑयली स्किन वाले फेस वॉश के दौरान न करें ये गलतियां- Face Wash Mistakes To Avoid For Oily Skin In Hindi

Face Wash Mistakes To Avoid For Oily Skin In Hindi

बार-बार चेहरा धोना

ऑयली स्किन वाले लोग यही सबसे कॉमन गलती हैं कि पूरे दिन में कई बार अपना फेस वॉश कर बैठते हैं। जबकि, ऐसा किया जाना बिल्कुल सही नहीं है। उन्हें पूरे दिन में सिर्फ दो बार फेस वॉश करना चाहिए। एक सुबह और एक रात को सोने से पहले। ध्यान रखें कि अगर आप कई बार फेस वॉश करते हैं, तो आपकी स्किन जरूरी ऑयल प्रोड्यूस नहीं कर पाएगी, जिससे त्वचा को नुकसान हो सकता है। वहीं, रात को सोने से पहले चेहरे का डस्ट और ऑयल रिमूव करने के लिए फेस वॉश करना आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे धोते समय अक्सर लोग करते हैं ये 5 गलतियां, जानें इससे स्किन को होने वाले नुकसान

गलत क्लींजर यूज करना

Face Wash Mistakes To Avoid For Oily Skin In Hindi

ऑयली स्किन वाले फेस वॉश करते वक्त यह गलती भी अक्सर कर बैठते हैं, कि अपने चेहरे के लिए कोई भी क्लींजर यूज करते हैं। जबकि, ऐसा करना उनकी त्वचा के लिए सही नहीं है। उन्हें वही क्लींजर यूज करना चाहिए, जो ऑयली स्किन के लिए सूटेबल होता है। इससे त्वचा का चिपचिपापन दूर होता है और त्वचा में निखार भी आता है। ऑयली स्किन वाले लोगों को अपने चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे उनकी स्किन पर निगेटिव असर पड़ सकता है।

पानी का टेंप्रेचर चेक न करना

हमारे यहां अक्सर लोग सादे पानी से चेहरा धो लेते हैं। हालांकि, इसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन, अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको फेस वॉश करने से पहले पानी का टेंप्रेचर चेक जरूर करना चाहिए। ऑयली स्किन वालों को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धोना चाहिए। ध्यान रखें कि ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा पानी आपकी स्किन के लिए सूटेबल नहीं होता है। जबकि, गुनगुने पानी से त्वचा के पोर्स खुलते हैं और स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम भी कम होती हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की क्लींजिंग करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान

मेकअप रिमूव न करना

महिलाएं अक्सर यह गलती करती हैं कि फेस वॉश करने से पहले अपने फेस से मेकअप को रिमूव नहीं करती है। जबकि, ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं होता है। पानी और फेस वॉश की मदद से चेहरे का मेकअप पूरी तरह रिमूव नहीं होता है। खासकर, ऑयली स्किन वालों के लिए यह एक मिस्टेक है, जिसे करने से बचना चाहिए। ध्यान रखें कि अगर चेहरे पर मेकअप रह जाता है, तो इससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे स्किन में कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती है। आपको पहले मेकअप रिमूवर से पूरा मेकअप क्लीन करना चाहिए। इसके बाद फेस वॉश करना चाहिए।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Large Skin Pores Causes: त्वचा पर बड़े पोर्स क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके 4 कारण

Disclaimer