Large Skin Pores Causes: हर महिला को बेदाग त्वचा बेहद पसंद होती है। ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए महिलाएं महंगे से महंगा स्किन केयर प्रोडक्ट और कई तरह के घरेलू उपायों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बाद भी स्किन से जुड़ी समस्याएं कम नहीं होती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है महिलाओं के चेहरे पर बड़े-बड़े पोर्स का नजर आना। पोर्स हमारी स्किन से पसीना और तेल बाहर निकलने में मदद करते हैं। लेकिन कुछ गलत आदतों के कारण ये पोर्स बहुत ज्यादा बड़े नजर आने लगते हैं, जो आपके चेहरे के निखार को बिगाड़ सकता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सुयोमी शाह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ऐसे ही 4 कारणों के बारे में बताया, जो चेहरे पर बड़े पोर्स का कारण बन सकते हैं।
चेहरे पर बड़े पोर्स होने के 4 कारण क्या है? - What Causes Large Skin Pores On Face in Hindi?
1. सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा की लोच कम होती जाती है, जिससे हमारे पोर्स ज्यादा बड़े नजर आने लगते हैं। सूरज की किरणों के संपर्क में रहने से हमारी त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो जाती है, जिसके कारण त्वचा पर बड़े पोर्स, महीन रेखाएं और झुर्रियां भी दिखाई देने लगती हैं। इसलिए घर से बाहर निकलते समय कभी भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
2. सोते समय मेकअप न हटाना
मेकअप लगाकर सोने से आपके पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे गंदगी स्किन के अंदर जमा हो जाती है और रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं। पोर्स के बड़े होने के कारण उनमें दरारें पड़ जाती हैं। इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी थकी हुई हैं, लेकिन सोने से पहले अपनी त्वचा से मेकअप हटाना बिल्कुल न भूलें।
इसे भी पढ़ें: त्वचा रोगों से परेशान हैं, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूर होंगी समस्याएं
3. अत्यधिक एक्सफोलिएशन
स्किन पर एक्सफोलिएशन की प्रक्रिया अतिरिक्त सीबम को हटाने के लिए की जाती है, जिससे आपके पोर्स छोटे दिखाई देते हैं, लेकिन जब आप अपनी स्किन को बहुत ज्यादा एक्सफोलिएट करते हैं, तो आपकी त्वचा अत्यधिक ड्राई हो जाती है, जिससे आपकी तेल ग्रंथियां अधिक सीबम और तेल का उत्पादन करके ड्राई स्किन की समस्या दूर करता है और पोर्स को भर देते हैं, जिससे रोमछिद्र बड़े दिखने लगते हैं। इसलिए एक्सफोलिएशन को सप्ताह में केवल एक से दो बार ही सीमित करें
4. खुद ब्लैकहेड्स या पिंपल्स निकलने की आदत
हममें से ज्यादातर लोगों को अनजाने में अपने व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स को गलत तरीके से छूने, फोड़ने या खुद ही निकालने की आदत होती है। इससे त्वचा पर दाग-धब्बे पड़ने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है, जो बड़ें पोर्स की तरह दिखाई देते हैं। इसलिए, व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स को हटाने के लिए किसी एक्सपर्ट की ही सहायता लें।
View this post on Instagram
अगर आपके त्वचा पर भी बड़े पोर्स नजर आते हैं, तो इन कारकों पर ध्यान दें और स्किन केयर की और ज्यादा ध्यान दें। किसी भी नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
Image Credit: Freepik