what to apply and avoid for pores: ओपन पोर्स त्वचा से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे गढ्ढे हो जाते हैं। यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन यह आपके लुक को प्रभावित कर सकते हैं। ओपन पोर्स होने पर चेहरे पर डलनेस आने लगती है। दरअसल, पोर्स हमारी त्वचा से पसीने और नैचुरल ऑयल को निकालते हैं। इसके पीछे कई बार अनुवांशिक कारण जिम्मेदार होते हैं तो कुछ मामलों में सीबम का अधिक उत्पादन होने से भी यह समस्या हो सकती है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से जानते हैं ओपन पोर्स होने पर चेहरे पर क्या लगाना चाहिए और क्या नहीं।
ओपन पोर्स होने पर क्या लगाएं? (What to Apply on Open Pores)
रेटिनॉल (Retinol)
- अगर आप ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्थिति में रेटिनॉल लगाने से स्किन सेल्स ठीक होती हैं और प्रभावित त्वचा टाइट होती है।
- नियासिनामाइड सीरम या फिर सलायलिक एसिड सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ओपन पोर्स टाइट होते हैं साथ ही साथ स्किन टोन में भी सुधार होता है।
- ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए आप सिलिकोन वाली सनस्क्रीन और मॉइश्चुराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से ढ़ीले पोर्स टाइट होते हैं साथ ही साथ इसका साइज भी कम होता है।
View this post on Instagram
क्या नहीं लगाना चाहिए? (What to not Apply)
- अगर आप ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में पोर्स पर बर्फ लगाने से बचें। इसे लगाने से त्वचा ड्राई होने के साथ ही साथ इसपर खुजली और जलन हो सकती है।
- पोर्स होने पर स्क्रब का इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स में गंदगी जा सकती है, जिससे इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से बचें।
- ऐसे में चेहरे पर प्राइमर लगाने से बचें। इसे लगाने से पोर्स बंद होने लगते हैं, जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - स्किन पर गड्ढे (ओपन पोर्स) क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और बचाव के उपाय
ओपन पोर्स से राहत पाने के तरीके (Tips to get relief from Open Pores)
- इससे बचने के लिए आपको दो बार चेहरे को अच्छे से साफ करना है।
- अगर आपको एक्ने है तो पहले इसे ठीक करें।
- त्वचा के ढ़ीलेपन को टाइट करने के लिए अपनी डाइट में सुधार करें।
- इसके लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version