शरीर में मेलेनिन की मात्रा बढ़ने से हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या स्किन पर नजर आने लगती है। पिग्मेंटेशन के कारण त्वचा पर अजीब तरह के काले धब्बे नजर आने लगते हैं। कई लोगों की स्किन पर ये काले धब्बे कम नजर आते हैं, जबकि कुछ लोगों की स्किन पर ये समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए वो अक्सर बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर आकृति भारद्वाज ने एक ऐसे सीरम की रेसिपी शेयर की है, जिसके इस्तेमाल से हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या दूर हो सकती है।
अरंडी का तेल से स्किन ब्राइटनिंग सीरम बनाने की रेसिपी - Castor Oil Skin Brightening Serum For Skin in Hindi
सामग्री -
- अरंडी का तेल - 2 चम्मच
- बादाम का तेल - 1 चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल - 1
- लैवेंडर ऑयल - 3 4 बूंदें
बनाने का तरीका -
- सभी सामग्रियों को सही मात्रा में डालकर अच्छा से मिला लें।
- तैयार सीरम को अब एक छोटे एयर टाइट कांच की डिब्बी में डालें।
- रात को सोने से पहले 4 बूंदों को अपने हाथ पर निकाल कर इसे रगड़ें, ताकि ये एक्टिवेट हो सकें।
- अब हल्के हाथों से अपने चेहरे पर टैप-टैप करके लगाएं।
त्वचा के लिए अरंडी के तेल के फायदे - Benefits of Castor Oil For Skin In Hindi
डार्क सर्कल्स को करें कम
अरंडी के तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करते हैं। ब्लड सेल्स को सिकोड़ने से रोकते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिल सकता है।
पिंपल्स को करें कम
अरंडी के तेल के रोगाणुरोधी और सूजन-रोधी गुणों के कारण पिंपल्स को होने से रोकने में मदद मिल सकती है। इसमें मौजूद रिकिनोलेइक एसिड मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया की वृद्धि को रोक सकते हैं।
पिग्मेंटेशन को करें कम
अरंडी का तेल एंटी-पिग्मेंटेशन एजेंट के रूप में जाना जाता है। अरंडी के तेल में मौजूद फैटी एसिड स्वस्थ त्वचा के ऊतकों के विकास को भी बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे यह असमान त्वचा टोन को हटाने और चेहरे की रंगत बढ़ने का काम करता है।
संवेदनशील त्वचा के लिए फायदेमंद
अरंडी के तेल में कॉमेडोजेनिक स्कोर कम होता है, जिस कारण त्वचा के पोर्स के बंद होने की संभावना कम होती है, औऱ ब्लैकहेड्स विकसित होने का खतरा भी कम हो जाता है, जो सेंसिटिव स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
झुर्रियों, फाइन लाइन्स को करें ठीक
अरंडी के तेल के इस्तेमाल से चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिल सकती है। यह एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो मुक्त कणों से लड़ने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: विटामिन बी 12 की कमी से भी हो सकती है स्किन हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या, जानें बचाव के उपाय
अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है, तो इस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें और याद रखें पिगमेंटेशन की समस्या शरीर में मेलेनिन के बढ़ने के कारण होती है, ऐसे में आप हेल्दी डाइट लेना भी सुनिश्चित करें।
Image Credit : Freepik