Actress Roshni Chopra Castor Oil for Beautiful Skin: टीवी और फिल्मों में आने वाली एक्ट्रेसेस को देखकर अक्सर लोगों के मन में ख्याल आता है कि काश हमारी भी स्किन इतनी ही ग्लोइंग और बेदाग (Film Stars Glowing Skin Care Secret) नजर आती। आम लोगों को ऐसा भी लगता है कि एक्ट्रेस चेहरे पर कई सारी कॉस्मेटिक क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से उनकी स्किन ताउम्र चमकती रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में फिल्म स्टार्स ने लोगों का भ्रम तोड़ा है और कई बार बताया कि वह घरेलू नुस्खों से स्किन को ग्लोइंग बनाती हैं। हालही में टीवी स्टार रोशनी चोपड़ा ने भी अपनी खूबसूरत स्किन (Beauty Secrets of Actor Roshni Chopra) का सीक्रेट खोलते हुए बताया है कि वह चेहरे पर रोजाना कैस्टर ऑयल लगाती हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए रोशनी चोपड़ा ने त्वचा पर कैस्टर ऑयल लगाने का तरीका और फायदे की भी जानकारी दी है। चलिए आद आपको भी बताते हैं त्वचा पर कैस्टर ऑयल लगाने (Castor oil for skin) का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः हल्दी सेरेमनी में कृति और पुलकित ने लगवाई मुल्तानी मिट्टी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे
View this post on Instagram
त्वचा पर कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे- Castor Oil Benefits For Skin
- कैस्टर ऑयल में मौजूद पोषक तत्व स्किन की झुर्रियों और झाइयों को कम करने में मदद करता है। इस तेल को त्वचा पर लगाने से यह त्वचा की लालिमा को कम करते हैं। कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण सिर और गर्दन के आसपास होने वाली महीन रेखाओं को भी कम करने में मददगार होते हैं।
- कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करता है। इसकी वजह से त्वचा पर गंदगी की वजह से होने वाले कील-मुंहासे खत्म होते हैं। साथ ही यह दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद कर सकता है।
- इस तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर मौजूद एक्ने और एक्ने के निशान को भी खत्म करने में मदद करते हैं। धूप में डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने में भी कैस्टर ऑयल काफी मददगार साबित होता है।
- यह तेल एक ट्राइग्लिसराइड है जो फैटी एसिड से बना होता है। यह स्किन में कोलेजन को बढ़ावा देता है, जिससे वक्त से पहले होने वाली स्किन एजिंग को रोकने में मदद मिलती है।
- यह तेल स्किन में पानी की कमी को रोकने में मदद करता है, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है। रोजाना चेहरे पर कैस्टर ऑयल से मालिश करने से स्किन मुलायम बनती है।
इसे भी पढ़ेंः किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत? एक्सपर्ट से जानें
त्वचा पर कैस्टर ऑयल लगाने का तरीका- How To Use Castor Oil For Face
त्वचा पर कैस्टर ऑयल को बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन इस प्रोसेस में गड़बड़ी होने पर रिजल्ट खराब हो सकता है।
- इसके लिए सबसे पहले हाथों में कैस्टर ऑयल की 2 से 3 बूंदे लें।
- इसके बाद कैस्टर ऑयल में थोड़ा सा मॉइश्चराइजर मिक्स कर लें।
- इसके बाद इस मिश्रण को उंगलियों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- ग्लोइंग स्किन के लिए दिन में 2 बार इसी तरीके से चेहरे पर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो कैस्टर ऑयल को नाइट ऑयल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: त्वचा पर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करते वक्त अगर आपको किसी तरह की खुजली, जलन या रैशेज की प्रॉब्लम होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें। त्वचा पर किसी भी घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें।
Image Credit: Freepik.com