Can We Apply Olive Oil on Oily Skin in Hindi: त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। हर किसी की स्किन टाइप अलग-अलग प्रकार की होती है। कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है, जिसे लेकर वे कई बार असहज भी महसूस करते हैं। ऑयली ऑयल की समस्या आमतौर पर तब होती है, जब त्वचा पर मौजूद सेबेकस ग्लैंड जरूरत से ज्यादा सीबम बनाने लगते हैं। इसके चलते लोगों की स्किन ऑयली होने लगती है। ऑयली स्किन से परेशान लोगों में आमतौर पर यह कंफ्यूजन रहती है कि उन्हें त्वचा पर तेल लगाना चाहिए या नहीं? वहीं, कुछ लोग जैतून के तेल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस लेख को जरूर पढे़ं। देखा जाए तो ऑलिव ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। बल्कि, यह तेल लगाना ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए कारगर साबित हो सकता है। (Olive Oil Benefits For Oily Skin in Hindi) -
क्या ऑयली स्किन पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना सही है?
राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा के मुताबिक ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए हेल्दी हो सकता है। दरअसल, त्वचा या चेहरे पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से सीबम का उत्पादन नियंत्रित होता है। यह ऑयल लगाने से त्वचा क्लीन होती है साथ ही साथ त्वचा के खुले रोमछिद्र भी ठीक होते हैं। इसमें विटामिन्स, हेल्दी फैट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा होती है, जिससे त्वचा का नैचुरल ऑयल बैलेंस रहता है।
त्वचा के लिए ऑलिव ऑयल के फायदे
- ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है।
- इसे लगाने से त्वचा मॉइश्चुराइज रहती है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या से भी राहत मिलती है।
- ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से त्वचा की सूजन कम होती है साथ ही साथ त्वचा का खुरदुरापन भी कम होता है।
- ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या कम होती है।
- इसे लगाने से त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है।
- ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन डैमेज होने से बचाव होता है।
इसे भी पढ़ें - रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे
ऑयली स्किन से राहत पाने के तरीके
- ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं।
- ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए आप क्लींजर और टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आप त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से धो सकते हैं।
- इसके लिए आप त्वचा पर मॉइश्चुराइजर के साथ-साथ सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- त्वचा को बेहतर रखने के लिए आप त्वचा को नियमित तौर पर एक्सफोलिएट कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए त्वचा को नियमित तौर पर एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं।
- ऐसे में आपको स्ट्रेस मैनेज करने के साथ-साथ खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है।