Doctor Verified

क्या रातभर चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Is It Safe To Apply Olive Oil On Face Overnight In Hindi: रातभर के लिए चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाया जा सकता है। लेकिन, इससे पहले पैच टेस्ट लेना न भूलें। आगे जानते हैं, रात भर के लिए ऑलिव ऑयल लगाने के फायदों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रातभर चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें


Is It Good To Apply Olive Oil On Face Overnight In Hindi: यह बात तो हर कोई जानता है कि चेहरे के लिए ऑलिव ऑयल बहुत ही फायदेमंद है। जिन लोगों की स्किन ड्राई होत है, उन्हें अपने चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाना चाहिए। इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है, एक्ने कम होते हैं और यह एंटी-एजिंग के लिए भी जाना जाता है। यही नहीं, अगर कहीं चोट लगी है, तो वहां भी आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं और इसमें एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं। इससे चोट की रिकवरी तेजी से होती है। कुल मिलाकर, यह सही है कि ऑलिव ऑयल स्किन पर जादुई तरीके से काम करता है। लेकिन, सवाल ये उठता है कि क्या इसे सोने से पहले अपने चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है? कहीं रात भर के लिए स्किन पर लगाए रखने से इसका कोई नुकसान तो नहीं होता है? आइए, जानते हैं नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की एस्थेटिक फिजिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से।

क्या रातभर चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोना सही है?- Is It Okay To Apply Olive Oil On Face Overnight In Hindi

Is It Okay To Apply Olive Oil On Face Overnight In Hindi

जैसा कि यह स्पष्ट है कि चेहरे के लिए ऑलिव ऑयल काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से स्किन को कई तरह के लाभ मिलते हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या रातभर के लिए चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोया जा सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि हां, इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं। लेकिन, यह ध्यान रहे कि ऑलिव ऑयल सब स्किन पर सूट नहीं करता है। इसलिए, इसे अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन टाइप के बारे में जानें, इसके बाद अपने फेस पर ऑलिव ऑयल अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें: क्या रातभर चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

रातभर के लिए चेहरे पर ऑलिव ऑयल कैसे यूज करें- How To Use Olive Oil On Face Overnight

How To Use Olive Oil On Face Overnight

  • ऑलिव ऑयल लगाने से पहले चेहरे को क्लीन कर लें।
  • फेस क्लीन करने के लिए क्लिंजर का उपयोग करें।
  • चेहरा अच्छी तरह साफ होने पर अपनी हथेली पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें लें।
  • ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगाएं। सर्कुलेर मोशन में गाल की मसाज करें।
  • ऑलिव ऑयल को माइस्चराइजर के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं।

ऑलिव ऑयल लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

  • ऑलिव ऑयल को चेहरे पर बहुत ज्यादा अप्लाई न करें। इससे चेहरा चिपचिपा हो सकता है।
  • ऑलिव ऑयल अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें।
  • स्किन टाइप का ध्यान रखते हुए ऑलिव ऑयल लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है।
  • अगर किसी को स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम है, तो ऑलिव ऑयल लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले लें।
  • अगर किसी को एक्जीमा है या इस स्किन प्रॉब्लम की फैमिली हिस्ट्री है, तो ऑलिव ऑयल अप्लाई न करें।

रातभर के लिए चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने के फायदे- Benefits Of Applying Olive Oil On Face Overnight In Hindi

  • ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है।
  • यह नेचुरल मॉइस्चराइजर है। इसलिए, जिन लोगों की स्किन ड्राई है, वे इसका इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर कर सकते हैं।
  • ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन टोन में सुधार होता है।
  • अगर आप रेगुलर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, तो ऑलिव ऑयल को आप मेकअप रिमूवर की तरह यूज कर सकती हैं। इसेसे स्किन बेहतर होती है और केमिकल प्रोडक्ट का इफेक्ट भी कम होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

करवाचौथ पर ट्राई करें कीवी और केले का फेश‍ियल, घर बैठे म‍िलेगा पार्लर जैसा न‍िखार

Disclaimer