Benefits of Oil Free Cleansers: स्किन टाइप के मुताबिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स और रूटीन भी अलग-अलग होते हैं। अगर किसी की ड्राई स्किन है और वो ऑयली स्किन के लिए बनाए गए प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करता है, तो उसकी स्किन ज्यादा ड्राई हो सकती है। इसी तरह ऑयली स्किन के लिए प्रोडक्ट्स हमेशा अलग होते हैं। ऑयली स्किन वालों को स्किन एक्सपर्ट्स ऑयल-फ्री क्लींजर्स इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या ये क्लींजर सिर्फ ऑयली स्किन के लिए होते हैं? क्या इन्हें दूसरे स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के डर्मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ मोलिशा भंडारी से।
क्या ऑयल-फ्री क्लींजर्स सिर्फ ऑयली स्किन वालों के लिए सही होते हैं?
एक्सपर्ट के मुताबिक ऑयल-फ्री क्लींजर्स सिर्फ ऑयली स्किन के लिए ही नहीं बनाए जाते हैं। बल्कि इसके फायदों के कारण इसे ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ये क्लींजर्स चेहरे से गंदगी, एक्स्ट्रा ऑयल और धूल हटाने में मदद करते हैं, जो ऑयली स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं। ये क्लींजर्स स्किन पोर्स को खोलते हैं, जिससे ब्लैक हेड्स और ब्रेकआउट कम होते हैं। इन सभी फायदों के कारण इन्हें ऑयली स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार सर्दियों में कैसे रखें त्वचा का ध्यान? एक्सपर्ट से जानें
जानें अलग-अलग स्किन टाइप पर ऑयल-फ्री क्लींजर्स कैसे काम करते हैं?
कॉम्बिनेशन स्किन- Combination Skin
कॉम्बिनेशन स्किन वालों में टी-जोन एरिया ऑयली और गाल ड्राई रहते हैं। ऑयल-फ्री क्लींजर्स इस्तेमाल करने से फेस पर ऑयल बैलेंस होने में मदद मिल सकती है। क्योंकि इससे चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा और स्किन ओवर ड्राई नहीं होगी।
सेंसिटिव स्किन- Sensitive Skin
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये क्लींजर फायदेमंद हो सकते हैं। कई ऑयल-फ्री क्लींजर्स में केमिकल्स कम इस्तेमाल किये जाते हैं। इनमें ऐल्कोहॉल और फ्रेग्रेंस केमिकल्स इस्तेमाल नहीं होते हैं। इसलिए ये सेंसिटिव स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इरीटेटिड स्किन वालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, जानें एक्सपर्ट से
नॉर्मल स्किन- Normal Skin
नॉर्मल स्किन वालों के लिए ऑयल-फ्री क्लींजर्स एक लाइट ऑप्शन है। क्योंकि कम केमिकल्स होने के कारण ये स्किन के लिए लाइट और सेफ होते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन का नेचुरल पीएच बैलेंस रहता है। इससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग भी रहती है।
एक्ने-प्रोन स्किन- Acne prone skin
ऑयल-फ्री क्लींजर्स एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। क्योंकि ये क्लींजर्स स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने में मदद करते हैं। जिससे स्किन पोर्स खुलते हैं और एक्ने-ब्रेकआउट की समस्या नहीं होती है। इन क्लींजर्स में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स जैसे कि सैलिसिलिक एसिड या बेंजोयल पेरोक्साइड होते हैं, जो एक्ने ठीक करने में मदद करते हैं।
ड्राई स्किन- Dry Skin
ड्राई स्किन वालों के लिए ऑयल-फ्री क्लींजर्स ज्यादा फायदेमंद नहीं होते हैं। इन क्लींजर्स में स्किन ऑयल सोखने वाले गुण मौजूद होते हैं, जो ड्राई स्किन को ओवरड्राई कर सकते हैं। इसके कारण त्वचा रूखी और बेजान भी नजर आ सकती है। इसलिए ऑयली स्किन के लिए हमेशा क्रिमी क्लींजर्स इस्तेमाल करने चाहिए।
लेख में हमने जाना ऑयल-फ्री क्लींजर्स ड्राई स्किन के अलावा सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। लेकिन ऑयल कंट्रोलिंग प्रोपर्टी के कारण इन्हें ऑयली स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।