Doctor Verified

क्या सच में झाग वाले साबुन और फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए नुकसानदायक हैं? जानें एक्सपर्ट से

झाग वाले क्लींजर्स खास ऑयली स्किन के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन क्या इन्हें ड्राई स्किन वाले इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सच में झाग वाले साबुन और फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए नुकसानदायक हैं? जानें एक्सपर्ट से


Which Product Is Good For Dry Skin: स्किन टाइप के मुताबिक स्किन क्लींजिंग प्रोडक्ट्स भी अलग-अलग होते हैं। ऑयली स्किन के लिए झाग वाले क्लींजर्स फायदेमंद होते हैं। ऐसे में सीबम प्रोडक्शन ज्यादा होने के कारण स्किन में ऑयल ज्यादा रहता है। इसलिए स्किन एक्सपर्ट्स झाग वाले क्लींजर्स, फेस वॉश और बॉडी वॉश इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। झाग वाले क्लींजर्स स्किन में मॉइस्चर भी बनाए रखते हैं और एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं। लेकिन क्या झाग वाले क्लींजर्स और साबुन ड्राई स्किन वाले लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं? क्या ड्राई स्किन पर इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान होता है? इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमने नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर के डर्मेटोलॉजी और एस्थेटिक फिजिशियन (MBBS,MD) डॉ चंदलानी जैन गुप्ता से बात की।

01 - 2025-02-03T175111.743

क्या झाग वाले क्लींजिंग प्रोडक्ट्स ड्राई स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं? Are foaming products Bad For Dry Skin

एक्सपर्ट के मुताबिक झाग वाले फेस वॉश और क्लींजर्स ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं। इन प्रोडक्ट्स में सल्फेट्स और सर्फेक्टेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन के नेचुरल ऑयल को भी नुकसान कर सकते हैं। ड्राई स्किन वाले अगर इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं तो उनकी स्किन ओवरड्राई हो सकती है। इसके कारण स्किन इर्रिटेट हो सकती है और स्किन बेरियर को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में स्किन की ज्यादा साफ-सफाई के भी हैं कई नुकसान, डॉक्टर से जानें ओवर-क्लींजिंग से कैसे बचें

झाग वाले क्लींजिंग प्रोडक्ट्स ड्राई स्किन को किस तरह नुकसान कर सकते हैं? How Foaming Products Affect Dry Skin

मॉइस्चर मेंटेन रखने के लिए स्किन बेरियर होना जरूरी है। इससे स्किन को धूल-मिट्टी के कारण होने वाले नुकसान से भी प्रोटेक्शन मिलती है। लेकिन ड्राई स्किन पर झाग वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्किन बेरियर को नुकसान हो सकता है। इसके कारण स्किन ओवरड्राई हो सकती है या स्किन में रेडनेस हो सकती है। इसके कारण स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो सकती है। इन प्रोडक्ट्स में ऐल्कोहॉल और आर्टिफिशियल फ्रेग्रेंस इस्तेमाल की जाती है, जो स्किन को ओवरड्राई कर सकते हैं।

ड्राई स्किन के लिए कैसे स्किन क्लींजिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए? Right Cleansing Products For Dry Skin

  • झाग वाले क्लींजर्स के बजाय ड्राई स्किन के लिए ऑयल बेस्ड और क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल करने चाहिए। ये प्रोडक्ट्स पीएच बैलेंस को नुकसान किए बिना स्किन को क्लीन करते हैं।
  • ड्राई स्किन थोड़ी सेंसिटिव होती है इसलिए इनमें केमिकल्स भी कम इस्तेमाल किए जाते हैं।
  • एक्सपर्ट के मुताबिक ड्राई स्किन के लिए हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स जैसे क्लींजिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए। ये स्किन में मॉइस्चर बनाए रखते हैं और स्किन हेल्थ इंप्रूव करते हैं
  • अगर ऑयली स्किन के लिए कोई झाग वाले क्लींजर इस्तेमाल करता है, तो उसे हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट के साथ सल्फेट्स फ्री प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए। ये प्रोडक्ट्स ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ही इस्तेमाल करने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- त्वचा को चमकदार बनाने के लिए पिएं गट क्लींजिंग ड्रिंक, जानें इसे बनाने का सही तरीका

लेख में हमने जाना ड्राई स्किन के लिए क्लींजिंग प्रोडक्ट्स फायदेमंद नहीं होते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन ओवरड्राई हो सकती है और कई समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ड्राई स्किन के लिए हमेशा क्रीम बेस्ड क्लींजिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या रोज आंखों में काजल लगाने से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer