बढ़ते प्रदूषण, तनाव, हार्मोनल बदलाव और पसीने आदि के कारण लोगों को त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याए हो सकती है। हालांकि, त्वचा पर मुंहासे और दाने होने के पीछे होने वाले मुख्य कारणों में गंदगी को शामिल किया जाता है। इसके लिए चेहरे की सफाई सबसे जरूरी स्टेप होता है, जो हर स्किन केयर रूटीन की शुरुआती होती है। लेकिन, जब त्वचा को साफ करने के लिए "फेस वॉश" और "क्लींजर" के बीच चुनाव की बात आती है, तो अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। कुछ लोगों को यह दोनों ही प्रोडक्ट एक ही तरह लगते हैं। फिलहाल इस लेख में आगे डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं कि फेस वॉश और क्लींजर में क्या अंतर है और आपकी स्किन टाइप के अनुसार किसे चुनना बेहतर होगा?
फेस वॉश और क्लींजर क्या हैं? - What is Face Wash And Cleanser In Hindi
स्किन की ऊपरी परत से गंदगी, ऑयल और पसीने को साफ करने के लिए झागदार क्लीनिंग प्रोडक्ट को फेस वॉश कहलाता है। यह उत्पाद मुख्य रूप से तैलीय त्वचा और मुंहासों के प्रति संवेदनशील त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। फेसवॉश का इस्तेमाल पानी के साथ किया जाता है। साथ ही, फेस वॉश त्वचा को गहराई से साफ करती है। इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं, झाग बनता है, ऑयल और गंदगी हटाने में असरदार होता है।
क्लींजर एक हल्का, नॉन-फोमिंग क्लीनिंग प्रोडक्ट होता है जो मेकअप, डस्ट और स्किन पर जमी गंदगी को हटाने में मदद करता है। यह चेहरे की नमी को बनाए रखते हुए क्लीनिंग करता है और खासतौर पर सेंसिटिव या ड्राई स्किन के लिए बेहतर होता है। कुछ क्लींजर को धोना नहीं पड़ता, बस कॉटन पैड से साफ करना होता है। यह मेकअप रिमूवर के रूप में भी प्रयोग होता है।
फेस वॉश और क्लींजर के बीच क्या अंतर होता है? - Difference Between Face Wash And Cleanser In Hindi
- फेस वॉश झगदार होता है, जबकि क्लींजर क्रीमी, ऑयली और जेल आधारित होता है।
- फेस वॉश को पानी के साथ मिलाकर स्किन को साफ किया जाता है। जबकि, क्लींजर को बिना पानी के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फेस वॉश मुख्य रूप से ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए फायदेमंद होता है। जबकि, क्लींजर ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए उपयोगी माना जाता है।
- फेस वॉश आमतौर पर मेकअप रिमूवल के लिए उपयोग नहीं होता है। जबकि क्लींजर का उपयोग मेकअप को हटाने के लिए किया जा सकता है।
- फेस वॉश स्कि को गहराई से क्लीन करता है, जबकि क्लींजर स्किन की ऊपरी तौर पर सफाई के लिए उपयोगी होता है।
फेसवॉश या क्लींजर: आपकी त्वचा के लिए क्या है बेहतर? - Face Wash Vs Cleanser Which Is better For Your Skin Type in Hindi
ऑयली स्किन
अगर आपकी त्वचा तैलीय है और दिन में कई बार अधिक पसीना आता है, तो ऐसे में आपके लिए फेस वॉश सही रहेगा। यह एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है और पोर्स को बंद होने से बचाता है। ऐसे फेस वॉश चुनें जिनमें सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल या नीम जैसे इंग्रेडिएंट्स हों।
ड्राई स्किन
अगर आपकी त्वचा रूखी है और खिंचाव महसूस होता है, तो क्लींजर बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह स्किन की नेचुरल नमी को बनाए रखता है और सॉफ्ट बनाता है। क्रीमी या मिल्क-बेस्ड क्लींजर का चुनाव करें।
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन वालों को फेस वॉश से जलन या रेडनेस हो सकती है। इसलिए ऐसा क्लींजर चुनें जिसमें कोई हार्श केमिकल्स या फ्रेगरेंस न हो। माइसेलर वाटर भी एक अच्छा विकल्प है।
कॉम्बिनेशन स्किन
ऐसे लोग जिनकी स्किन टी-जोन (माथा, नाक, ठुड्डी) में ऑयली और बाकी हिस्सों में ड्राई होती है, उन्हें माइल्ड फेस वॉश और कभी-कभी क्लींजर दोनों का संतुलित उपयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: रात में चेहरा कैसे साफ करें? जानें 6 आदतें जिनसे मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा
फेस वॉश और क्लींजर दोनों के अपने फायदे हैं और दोनों की जरूरत स्किन टाइप के अनुसार बदलती है। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो फेस वॉश बेहतर रहेगा, जबकि ड्राई या सेंसिटिव स्किन के लिए क्लींजर उपयुक्त है। सही प्रोडक्ट का चुनाव आपकी त्वचा की सेहत और चमक को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।
FAQ
चेहरे पर ऐसा क्या लगाएं जिससे चेहरा साफ हो जाए?
नेचुरल चीजों से भी आप स्किन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप बेसन और ओट्स का इस्तेमाल कर सकते है।चेहरे पर परमानेंट ग्लो कैसे लाएं?
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप एलोवेरा, गुलाब जल, शहद और चुंकदर का रस का लगा सकते हैं।चेहरे पर झाइयां होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?
जब आप लंबे समय तक धूप, गंदगी और स्ट्रेस में रहते हैं तो इससे आपको चेहरे पर झाइयों की समस्या हो सकती है।