Doctor Verified

क्रीम या जेल मॉइश्चराइजर, गर्मियों में त्‍वचा के ल‍िए क्‍या है बेहतर? डॉक्‍टर से जानें

गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए जेल मॉइश्चराइजर हल्का और चिपचिपाहट के बगैर होता है, जबकि ड्राई स्किन को क्रीम मॉइश्चराइजर गहराई से हाइड्रेट करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्रीम या जेल मॉइश्चराइजर, गर्मियों में त्‍वचा के ल‍िए क्‍या है बेहतर? डॉक्‍टर से जानें


Gel Based vs Cream Based Moisturizer: गर्मियों में त्वचा की देखभाल का तरीका बदल जाता है, क्योंकि इस मौसम में पसीना, धूल और चिपचिपाहट ज्यादा महसूस होती है। इस दौरान सही मॉइश्चराइजर चुनना जरूरी हो जाता है, क्योंकि गर्मियों में नमी की कमी से त्वचा ड्राई भी हो सकती है और ज्‍यादा ऑयल प्रोडक्शन से चिपचिपाहट भी बढ़ सकती है। अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें क्रीम मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए या फिर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर। क्रीम मॉइश्चराइजर ज्यादातर ड्राई स्किन वालों के लिए फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और ड्राइनेस को दूर करता है। वहीं, जेल मॉइश्चराइजर हल्का होता है और जल्दी स्किन में समा जाता है, जिससे यह ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। लेकिन क्या सिर्फ स्किन टाइप के आधार पर इन्हें चुना जाना सही है? इस लेख में हम दोनों मॉइश्चराइजर के फायदों और नुकसान पर चर्चा करेंगे ताकि आप गर्मियों में अपनी त्वचा के लिए सबसे सही ऑप्शन चुन सकें। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

1. क्रीम मॉइश्चराइजर: फायदे और नुकसान- Cream Moisturizer: Benefits and Side Effects

cream-based-moisturizer

फायदे:

  • क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर आमतौर पर ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए बेहतर माने जाते हैं।
  • ये स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं और लंबे समय तक नमी बनाए रखते हैं।
  • इनमें आमतौर पर हयालूरोनिक एसिड, शिया बटर और विटामिन-ई जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा की नमी को लॉक करने में मदद करते हैं।

नुकसान:

  • गर्मियों में यह मॉइश्चराइजर थोड़ा भारी लग सकता है, खासकर ऑयली स्किन वालों को यह चिपचिपा महसूस हो सकता है।
  • इसके अलावा, ज्‍यादा मात्रा में इसे लगाने से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे मुंहासों की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- बी-वैक्स और नारियल तेल से बनाएं होममेड मॉइस्चराइजर, स्किन को मिलेंगे कई लाभ

2. जेल मॉइश्चराइजर: फायदे और नुकसान- Gel Moisturizer: Benefits and Side Effects

फायदे:

  • जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर हल्के होते हैं और जल्दी स्किन में एब्जॉर्ब हो जाते हैं, जिससे यह गर्मियों के लिए एक अच्छा विकल्प बनते हैं।
  • इनमें आमतौर पर एलोवेरा, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट और हयालूरोनिक एसिड जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ठंडक भी देते हैं।
  • यह खासतौर पर ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छा होता है क्योंकि यह अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है।

नुकसान:

हालांकि, ड्राई स्किन वालों के लिए यह पर्याप्त नमी नहीं दे सकता, जिससे त्वचा खिंची-खिंची महसूस हो सकती है।

गर्मियों के लिए कौन सा मॉइश्चराइजर है बेहतर?- Which Moisturizer is Better for Summers

गर्मियों में क्रीम या जेल मॉइश्चराइजर चुनते समय आपकी स्किन टाइप और जरूरतें अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर ज्यादा सही रहेगा, क्योंकि यह हल्का होता है और चिपचिपाहट नहीं देता। वहीं, ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर बेहतर रहेगा, क्योंकि यह ज्यादा समय तक हाइड्रेशन बनाए रखता है।

सही मॉइश्चराइजर चुनने के टिप्स- Tips to Choose the Right Moisturizer

  • ऑयली स्किन: एलोवेरा, ग्रीन टी, हयालूरोनिक एसिड युक्त जेल मॉइश्चराइजर चुनें।
  • ड्राई स्किन: शिया बटर, विटामिन-ई और हयालूरोनिक एसिड युक्त क्रीम मॉइश्चराइजर लें।
  • सेंस‍िट‍िव स्‍कि‍न: फ्रेगरेंस-फ्री और एलर्जन-फ्री मॉइश्चराइजर चुनें।
  • कॉम्बिनेशन स्किन: दिन में जेल और रात में क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

गर्मियों में सही मॉइश्चराइजर चुनना जरूरी है ताकि त्वचा हाइड्रेट और फ्रेश बनी रहे। ऑयली स्किन वालों के लिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर बेहतर होता है, जबकि ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। अपनी त्वचा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सही मॉइश्चराइजर चुनें और हेल्दी स्किन का आनंद लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या वाकई वैक्सिंग करवाने से टैनिंग दूर होती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

Disclaimer