बी-वैक्स और नारियल तेल में बहुत से गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद है। ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज, हाइड्रेट और स्किन को शाइनी बनाए रखने के लिए घर पर बी-वैक्स और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे ड्राई स्किन, दाग-धब्बे, और डल स्किन जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें बी-वैक्स और नारियल तेल मॉइस्चराइजर कैसे बनाएं और इससे स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में -
कैसा बनाएं नारियल तेल और बी-वैक्स का मॉइस्चराइजर? - How To Make Moisturizer With Coconut Oil And Bee-Wax?
मॉइस्चराइजर बनाने के लिए नारियल तेल, बी-वैक्स और ताजा एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा ले लें। अब नारियल तेल में बी-वैक्स को डालकर पिघला लें। अब इसमें एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसको कांच के कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें और इसका इस्तेमाल करें। इससे स्किन को मॉइस्चराइज करने और स्किन की समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर एलोवेरा और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे
नारियल तेल, बी-वैक्स और एलोवेरा जेल के फायदे - Benefits of Coconut Oil, Bee-Wax And Aloe Vera Gel In Hindi
नारियल तेल के फायदे - Benefits of Coconut Oil
नारियल तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे स्किन में मॉइस्चर लॉक, त्वचा को पोषण देने, कोलेजन के उत्पादन को बेहतर और स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर करने में मदद मिलती है।
बी-वैक्स के फायदे - Benefits of B-Wax
बी-वैक्स में एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन को मॉइस्चराइज करने, स्किन का पॉल्यूशन से बचाव करने और स्किन को हेल्दी रखने और स्किन का इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: इन 3 इंग्रीडिएंट्स से घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम, होंठ हो जाएंगे नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत
एलोवेरा जेल के फायदे - Benefits of Aloe Vera Gel
एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने, सूजन कम करने, घाव को कम करने और त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद मिलती है।
नारियल तेल और बी-वैक्स का मॉइस्चराइजर के फायदे - Benefits of Coconut Oil And Bee-Wax Moisturizer In Hindi
स्किन को हाइड्रेट करे
नारियल तेल और एलोवेरा जेल और बी-वैक्स में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इनसे बने मॉइस्चराइजर को लगाने से स्किन को हाइड्रेट करने और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा के रूखेपन की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।
दाग-धब्बे कम करे
नारियल तेल, बी-वैक्स और एलोवेरा जेल में अच्छी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, साथ ही नारियल तेल और एलोवेरा जेल में विटामिन-ई पाया जाता है। ऐसे में इनसे बने मॉइस्चराइजर को लगाने से त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।
स्किन का इंफेक्शन से बचाव करे
नारियल तेल और बी-वैक्स में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन का इंफेक्शन से बचाव करने, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
त्वचा पर निखार लाए
नारियल तेल और बी-वैक्स मॉइस्चराइजर में अच्छी मात्रा में विटामिन-ई होता है। इसे लगाने से त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बेहतर करने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा में निखार लाने और त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
बी-वैक्स और नारियल तेल के मॉइस्चराइजर से स्किन को हाइड्रेट करने, त्वचा पर निखार लाने, दाग-धब्बों को कम करने और स्किन की अन्य समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। ध्यान रहे इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके अलावा, स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या बढ़ने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर सलाह लें।