अक्सर लोग ड्राई स्किन, फटे होठ और काले होठों की समस्या की समस्या से परेशान रहते हैं। जिसके कारण कई बार लोगों को इसके कारण दर्द और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इससे राहत के लिए नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स की मदद से लिप बाम बनाकर लगाया जा सकता है। इससे होठों को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है। बता दें, इन तीनों में मौजूद गुण होठों के लिए फायदेमंद हैं। आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स के लिप बाम को लगाने से क्या होता है?
नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स में मौजूद गुण - Properties In Coconut Oil, Shea Butter And Bee-Wax
नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स तीनों में हीं मॉइस्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा, नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं इनसे होठों को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है, साथ ही इनसे होठों से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल
नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स से बना लिप बाम लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Coconut Oil, Shea Butter And Bee-Wax Lip Balm In Hindi
स्किन को मॉइस्चराइज करे
नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स में भरपूर मात्रा में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसको होठों पर लगाने से स्किन को हाइड्रेट करने, सॉफ्ट और नरम बनाए रखने में मदद मिलती है। बता दें, इससे स्किन में मॉइस्चर लॉक हो जाता है। बता दें, नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, जिससे होठों का संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है।
फटे होठों की समस्या से दे राहत
कई लोग फटे होठों और त्वचा के सूखेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स से बने लिप बाम को लगाने से होठों को मॉइस्चराइज करने, फटों होठों की समस्या से राहत और होठों को नुकसान से बचावे में मदद मिलती है। बता दें, इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं।
सूजन कम करने में सहायक
कई बार लोगों को होठों के फटने और इनमें सूजन आने जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में शिया बटर, नारियल तेल और बी-वैक्स के लिप बाम को लगाने से होठों को रिपेयर करने, इसको हेल्दी बनाने और इनकी सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इससे होठ हेल्दी और मॉइस्चराइज रहते हैं। बता दें, लिप बाम के तीनों इंग्रीडिएंट्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: फटे होंठों को मुलायम बनाएंगे 5 होममेड लिप बाम, जानें बनाने का तरीका
होठों का कालापन दूर करे
बहुत बार लोग होठों के कालेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। इस लिप बाम में मौजूद विटामिन-ई स्किन को हाइड्रेट रखने, स्किन को डैमेज से बचाने, होठों को नेचुरल रूप से गुलाबी और नरम बनाने में मदद मिलती है, साथ ही, नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल के गुण होते हैं, जिससे होठों का इंफेक्शन से भी बचाव होता है।
कैसे बनाएं लिप बाम? - How To Make Lip Balm?
इसके लिए 2 चम्मच बी-वैक्स, 2 चम्मच शिया बटर और 2 चम्मच नारियल को 1 कटोरी में डालकर पिघला लें। अब इसमें 1/4 चम्मच विटामिन-ई ऑयल और कोई एसेंशियल ऑयल को अच्छे से मिला लें। अब इसे एक बॉटल में स्टोर कर लें और इसका इस्तेमाल करें। इससे होठों की कई समस्याओं से राहत मिलती है।
निष्कर्ष
नारियल तेल, शिया बटर और बी-वैक्स से बने लिप बाम का इस्तेमाल करने से होठों को हाइड्रेट करने, मुलायम बनाने, पोषण देने, निखार लाने और फटने से बचाव करने में मदद मिलती है।
ध्यान रहे इनमें से किसी भी तरह की समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से बचें, साथ ही होठों से जुड़ी अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।