How to Make Homemade Lip Balm: गर्मियों में होंठों की त्वचा खराब हो जाती है। चिलचिलाती धूप का असर होंठों की त्वचा पर भी पड़ता है। धूप के संपर्क में आने के कारण होंठ काले पड़ जाते हैं। होंठों का मॉइश्चराइजर गायब हो जाता है और होंठ रूखे नजर आने लगते हैं। गर्मियों में दिनों में होंठों पर पपड़ी जमने लगती है और होंठों से खून भी निकल आता है। मुझे भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। मेरे होंठ ड्राई हो जाते हैं और होंठों से ड्राईनेस के कारण खून निकलने लगता है। मार्केट भी जितने भी अच्छे लिप बाम हैं वह महंगे हैं और उनमें कई केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं जिसके कारण होंठों की त्वचा खराब हो सकती है। ऐसे में विचार आया, कि क्यों न घर पर ही लिप बाम को तैयार करें। घर पर लिप बाम बनाने का तरीका बेहद आसान है। इस लेख में आपको बताएंगे शिया बटर और रोज हिप ऑयल की मदद से आप कैसे लिप बाम को तैयार कर सकते हैं।
शिया बटर और रोज हिप ऑयल से लिप बाम कैसे बनाएं?- How to Make Homemade Lip Balm
सामग्री:
टॉप स्टोरीज़
- शिया बटर
- रोज हिप ऑयल
विधि:
- एक कढ़ाई में शिया बटर को हल्का गर्म करें ताकि वह पिघल जाए।
- गर्म शिया बटर में रोज हिप ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस मिश्रण में एलोवेरा जेल और जोजोबा ऑयल भी मिला सकते हैं।
- अब इस मिश्रण को एक साफ कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें।
- जब मिश्रण सेट हो जाए, तो बाहर निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- रूखे होठों के लिए क्या वाकई फायदेमंद है लिप बाम? जानें क्या कहते हैं स्किन एक्सपर्ट
होंठों के लिए इस लिप बाम के फायदे- Homemade Lip Balm Benefits For Chapped Lips
- शिया बटर और रोज हिप ऑयल में प्राकृतिक फैट्स मौजूद होते हैं जिनकी मदद से होंठों को मुलायम रखा जा सकता है।
- शिया बटर ऑर रोज हिप ऑयल की मदद से होंठों को मॉइश्चर मिलता है और लिप्स डिहाइड्रेट नहीं होते।
- इन दोनों इंग्रीडिएंट्स में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जिससे होंठों को हेल्दी रखा जा सकता है।
- शिया बटर में विटामिन-बी, ई, लिनोलिक, ओलेक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जिससे होंठों की त्वचा स्वस्थ रहती है।
- रोज हिप ऑयल में विटामिन-सी, विटामिन-ई और बेटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो होंठों को पोषण प्रदान करते हैं।
- रोज हिप ऑयल होंठों को यूवी रेज के दुष्प्रभावों से बचाने में भी मदद करता है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।