होंठों की झुर्रियां दूर करती है श‍िया बटर-एलोवेरा से बनी यह क्रीम, जानें फायदे और इस्‍तेमाल का सही तरीका

Lip Wrinkles Treatment: होंठों पर झुर्रियां या रेखाएं, उम्र बढ़ने, सूरज की हानिकारक किरणों, डिहाइड्रेशन या प्रदूषण की वजह से हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
होंठों की झुर्रियां दूर करती है श‍िया बटर-एलोवेरा से बनी यह क्रीम, जानें फायदे और इस्‍तेमाल का सही तरीका


होंठों की त्वचा शरीर के सबसे सेंस‍िट‍िव हिस्सों में से एक होती है और समय के साथ इनमें झुर्रियां या रेखाएं बन सकती हैं। खास तौर पर, उम्र बढ़ने, डिहाइड्रेशन या सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से होंठों की त्वचा पर रेखाएं और झुर्रियां पड़ सकती हैं। होंठों पर आने वाली ये झुर्रियां न केवल उम्र के संकेत होती हैं, बल्कि यह प्रदूषण, धूप और कुछ आदतों जैसे ज्‍यादा कैफीन या धूम्रपान के कारण भी हो सकती हैं। इसलिए, इनका इलाज करना और होंठों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। होंठों के ल‍िए शिया बटर और एलोवेरा का मिश्रण एक बेहतरीन समाधान हो सकता है। शिया बटर में प्राकृतिक फैट्स और विटामिन्‍स होते हैं जो त्वचा को नमी देते हैं, वहीं एलोवेरा में एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और उसको र‍िपेयर करते हैं। इस मिश्रण का इस्‍तेमाल करने से होंठों की झुर्रियां कम होती हैं और होंठ मुलायम और स्वस्थ बनते हैं। इस लेख में जानेंगे श‍िया बटर और एलोवेरा जेल से बनी क्रीम को बनाने का तरीका, फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका।

शिया बटर और एलोवेरा से बनी क्रीम के फायदे- Shea Butter and Aloe Vera Cream For Lip Wrinkles

lip-wrinkles-cream

  • शिया बटर से बनी क्रीम में विटामिन-ए और ई जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को गहरी नमी देते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखता है।
  • शिया बटर में एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को उम्र बढ़ने के लक्षणों से बचाने में मदद करते हैं। यह झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करता है।
  • शिया बटर में एसपीएफ होता है, जो सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को बचाने में मदद करता है। यह होंठों को सूरज से होने वाली सूजन और जलन से बचाता है।
  • एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सिडेंट्स गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और सूजन कम करते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
  • दोनों ही सामग्र‍ियां त्वचा को र‍िपेयर करने में मदद करते हैं, जिससे होंठों की रंगत और बनावट बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें- घर पर इलायची से बनाएं DIY ल‍िप बाम, सर्दि‍यों में दूर होगी फटे होंठों की समस्‍या

शिया बटर और एलोवेरा से ल‍िप क्रीम बनाने का तरीका- How to Make Cream For Lip Wrinkles

cream-for-lip-wrinkles

सामग्री:

  • 1 टेबलस्पून शिया बटर
  • 1 टेबलस्पून ताजा एलोवेरा जेल
  • 1/2 टेबलस्पून जैतून का तेल
  • 2-3 बूंदें लैवेंडर ऑयल

बनाने की विधि:

  • सबसे पहले शिया बटर को एक छोटे बाउल में रखें।
  • इसे नरम करने के लिए, शिया बटर को हल्का गर्म करें।
  • अब इसमें ताजे एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं।
  • अगर आप चाहें, तो जैतून का तेल भी डाल सकते हैं।
  • मिश्रण को अच्छे से मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें।
  • अगर आप चाहें, तो कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल भी म‍िला सकते हैं।
  • तैयार मिश्रण को एक साफ, हवादार डिब्बे में भरकर रखें।

ल‍िप क्रीम को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका- How to Use Lip Cream

  • सबसे पहले अपने होंठों को अच्छे से साफ करें।
  • गीले या थोड़ा नम होंठों पर यह क्रीम सबसे अच्छा काम करती है।
  • अपनी उंगलियों से हल्के हाथों से इस क्रीम को होंठों पर अच्छे से लगाएं।
  • इसके बाद 1-2 मिनट तक हल्का मसाज करें ताकि क्रीम पूरी तरह से होंठों की त्‍वचा में एब्‍सॉर्ब हो जाए।
  • आप इस क्रीम को रात में सोने से पहले लगाकर छोड़ सकते हैं, जिससे रातभर यह आपकी त्वचा पर काम करती रहे।
  • इसके बेहतर परिणाम पाने के लिए, इस क्रीम का इस्‍तेमाल रोजाना कम से कम एक बार करें।

शिया बटर और एलोवेरा से बनी यह क्रीम न केवल होंठों की झुर्रियों को कम करती है, बल्कि आपकी त्वचा को नमी और पोषण भी देती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

त्वचा पर लगाएं नींबू और केसर का फेस पैक, ऑयली स्किन की सारी प्रॉब्लम होगी दूर

Disclaimer