डार्क सर्कल्स की समस्या, आजकल की व्यस्त और स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल के कारण आम होती जा रही है। कुछ लोगों में इनके होने की संभावना दूसरों की तुलना में ज्यादा होती है। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पतली होती है और कोलेजन की कमी से डार्क सर्कल्स ज्यादा उभर आते हैं। जिन्हें धूल-मिट्टी या किसी अन्य कण से एलर्जी होती है या जो लोग बार-बार आंखों को रगड़ते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। नींद की कमी, लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहना, पोषण की कमी और त्वचा की सही देखभाल न करना इसके मुख्य कारणों में शामिल हैं। डार्क सर्कल्स न केवल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि थकान और उम्र का प्रभाव भी बढ़ाते हैं। इसे दूर करने के लिए बाजार में कई महंगे प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में नेचुरल और घरेलू नुस्खे बेहतर विकल्प बन सकते हैं। चुकंदर और एलोवेरा जेल से बनी अंडर आई क्रीम एक ऐसा ही असरदार और किफायती उपाय है, जो डार्क सर्कल्स कम करने के साथ-साथ त्वचा को पोषण और नमी भी देता है। आइए जानें इस घरेलू क्रीम को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
चुकंदर और एलोवेरा जेल से बनी अंडर आई क्रीम के फायदे
टॉप स्टोरीज़
- चुकंदर के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पोषण देते हैं और डार्क सर्कल्स हल्के करने में मदद करते हैं।
- एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है।
- नारियल तेल और एलोवेरा जेल त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनती है।
- चुकंदर का रस त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- Under Eye Cream: चंदन और गुलाब से बनाएं अंडर आई क्रीम, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
चुकंदर और एलोवेरा जेल अंडर आई क्रीम बनाने का तरीका
सामग्री:
- चुकंदर का रस
- एलोवेरा जेल
- नारियल तेल
- विटामिन-ई कैप्सूल
बनाने की विधि:
- चुकंदर को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें।
- एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें।
- इसमें चुकंदर का रस और नारियल तेल मिलाएं।
- विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर उसमें डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसे एक छोटे एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Under Eye Cream
- रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करें और सुखा लें।
- अपनी रिंग फिंगर पर थोड़ी मात्रा में क्रीम लें।
- क्रीम को आंखों के नीचे हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं।
- इसे रातभर लगा रहने दें।
- सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
सावधानियां
- अगर आपको चुकंदर या एलोवेरा से एलर्जी है, तो इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- ज्यादा मात्रा में क्रीम लगाने से बचें, केवल थोड़ी सी क्रीम काफी है।
- इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से ही असरदार परिणाम मिलेंगे।
चुकंदर और एलोवेरा जेल से बनी यह अंडर आई क्रीम नेचुरल उपाय है। इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।