Doctor Verified

इन 5 त्वचा संबंधी समस्याओं में सही स्किन केयर रूटीन भी नहीं कर पाता काम, पड़ती है प्रॉपर इलाज की जरूरत

झुर्रियां, पिग्मेंटेशन और त्वचा का ढीला होने जैसी स्किन समस्याएं सिर्फ एक अच्छे स्किन केयर से ठीक नहीं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए कौन-कौन से ट्रीटमेंट बेस्ट होते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 त्वचा संबंधी समस्याओं में सही स्किन केयर रूटीन भी नहीं कर पाता काम, पड़ती है प्रॉपर इलाज की जरूरत

Skin Problem Where Skin Care Alone Not Help: सुंदर दिखना हर किसी की चाह होती है। लेकिन, त्वचा से जुड़ी समस्याएं अक्सर आपकी खूबसूरती में दाग का कारण बन सकता है। इसलिए, स्किन को हेल्दी रखने के लिए महिला और पुरुष कई तरह के स्किन केयर रूटीन और घरेलू नुस्खो को भी फॉलो करते हैं। माना जाता है कि एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है, ऐसी कई स्किन की समस्याएं हैं, जिसे दूर करने के लिए सिर्फ हेल्दी स्किन केयर रूटीन फॉलो करना काफी नहीं होता है। ऐसे में आइए द स्किन थ्योरी की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गुरुवाणी रावु से जानते हैं कि किन स्किन समस्याओं के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करना काफी नहीं और स्किन की समस्याओं के अनुसार ट्रीटमेंट क्या है? (Which Treatment is Best For Skin Problems)

त्वचा की समस्याओं के अनुसार स्किन ट्रीटमेंट क्या है?

1. एक्ने के निशान

चेहरे पर एक्ने के निशान हटाने में घरेलू नुस्खा काम नहीं आता है। एक्ने के निशान हटाने के लिए आपको केमिकल पील्स, माइक्रोनीडलिंग, डर्माब्रेशन, लेजर थेरेपी आदि जैसे क्लिनिकल ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन केयर प्रोडक्ट्स में यूज किए जाते हैं ये 4 तरह के एक्टिव्स, जानें किस स्किन टाइप के लिए क्या है सही?

2. स्ट्रेच मार्क्स

शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर स्ट्रेच मार्क्स कम होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- तेजी से वजन का कम या ज्यादा होना, प्रेग्नेंसी, या हार्मोनल असंतुलन। ऐसे में स्ट्रेच मार्क्स हल्के करने या ठीक करने में कोई भी घरेलू नुस्खा काम नहीं आता है। इसलिए, आप इस समस्या को दूर करने के लिए आप माइक्रोनीडलिंग, लेजर ट्रीटमेंट, रेटिनोइड्स, या रेडियोफ्रीक्वेंसी थेरेपी करवा सकते हैं।

3. झुर्रियां

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगते हैं, जिसमें झुर्रियां भी शामिल है। उम्र बढ़ने, बहुत ज्यादा धूप में रहने और खराब लाइफस्टाइल जैसे कारण चेहरे पर झुर्रियों की समस्या को बढ़ा सकता है। ऐसे में झुर्रियों की उपस्थिति कम करने में घरेलू उपाय काम नहीं आते हैं, इसके स्थान पर आप बोटॉक्स, डर्मल फिलर्स, केमिकल पील्स, या लेजर रिसर्फेसिंग ट्रीटमेंट फायदेमंद होते हैं।

Skin Treatments For Different Problems

4. त्वचा का ढीला होना

स्किन के ढीले होेन का कारण कोलेजन में कमी, उम्र बढ़ना और वजन कम होने जैसे कारण हो सकते हैं, जिसे ठीक करने में किसी भी तरीका का घरेलू नुस्था काम नहीं आता है। ऐसे में त्वचा का ढीलापन कम करने के लिए अल्थेरेपी, रेडियोफ्रीक्वेंसी, या फेसलिफ्ट जैसे सर्जिकल ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेस ऑयल, जानें फायदे

5. पिग्मेंटेशन

पिग्मेंटेशन के कारण स्किन की रंगत और खूबसूरती दोनों कम हो जाते हैं। चेहरे पर पिग्मेंटेशन का कारण मेलास्मा, सूरज की यूवी किरणें, या पोस्ट-इन्फ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है। पिग्मेंटेशन की समस्या को कम करने जरूरी है कि आप घरेलू उपायों के स्थान पर केमिकल पील्स, इंटेंस पल्स्ड लाइट, क्यू-स्विच्ड लेजर, या प्रिस्क्रिप्शन क्रीम जैसे ट्रीटमेंट करवाने के बारे में सोचें।

निष्कर्ष

एक्ने के निशान, पिग्मेंटेशन, त्वचा का ढीला होना और झुर्रियों जैसी समस्याएं किसी भी तरह के घरेलू नुस्खों से ठीक करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, जरूरी है कि आप स्किन एक्सपर्ट से कंसल्ट करें और अपनी स्किन समस्या के अनुसार ही ट्रीटमेंट चुनें।
Image Credit: Freepik

Read Next

क्या ग्लिसरीन को विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं? जानें फायदे और तरीका

Disclaimer

TAGS