Doctor Verified

त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेस ऑयल, जानें फायदे

How To Choose a Face Oil: स्किन को हेल्दी रखने के लिया फेस ऑयल फायदेमंद हैं। जानें त्वचा की किस समस्या में कौन-सा फेस ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए।  
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेस ऑयल, जानें फायदे


What Type of Oil Is Best For Face: त्वचा के लिए फेस ऑयल बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ कई आवश्यक गुण होते हैं। जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याएं ठीक होती हैं। लेकिन हर फेस ऑयल सभी स्किन टाइप के लिए नहीं होता है। हर स्किन टाइप पर अलग फेस ऑयल असर करता है। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता उन्हें कौन-सा फेस ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए आयुर्वेदा डॉक्टर और डाइट व न्यूट्रिशन कंसल्टेंट डॉ ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये इस लेख में जानें इन फेस ऑयल के बारे में।

face oil

त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए फेस ऑयल- Face Oil For Different Skin Problems 

ड्राई स्किन- Dry Skin

ड्राई स्किन वालों को कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट चुनते वक़्त सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि गलत प्रोडक्ट उनकी स्किन को ओवरड्राई कर सकता है।  ड्राई स्किन वालों के लिए बादाम का तेल, जोजोबा ऑयल और एवोकाडो का तेल फायदेमंद माना जाता है। इसे रोज रात में सोने से पहले जरूर इस्तेमाल करें।

ऑयली स्किन- Oily Skin

ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर हर वक्त ऑयल मौजूद होता है। जिस कारण धूल-मिट्टी स्किन पोर्स में जाने लगती है और एक्ने होने लगते हैं। ऑयली स्किन पर आप जोजोबा ऑयल या हेम्प सीड्स या भांग के बीजों के तेल लगा सकते हैं। इससे स्किन में ऑयल कंट्रोल रहेगा और एक्ने का खतरा भी कम होगा।

इसे भी पढ़ें- फेस ऑयल लगाने के फायदे और सही तरीका क्या है? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से

कॉम्बिनेशन स्किन- Combination Skin

कॉम्बिनेशन स्किन में स्किन ऑयली और ड्राई दोनों होती है। ऐसे में टी-जोन एरिया ऑयली रहता है और बाकी त्वचा ड्राई रहती है। कॉम्बिनेशन स्किन वाले एप्रिकोट ऑयल या रोज़हिप ऑयल लगा सकते हैं। ये तेल स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है और चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी बना रहता है। 

एजिंग होने पर- Ageing Skin

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर उम्र के लक्षण नजर आने लगते हैं। वहीं कुछ लोगों की त्वचा पर कम उम्र में ही फाइन लाइंस और रिंकल्स होने लगते हैं। ऐसे में रोज़हिप ऑयल फायदेमंद हो सकता है। इसे गुलाब के पत्तियों से तैयार किया जाता है। ज्यादा फायदों के लिए इसे रोज सोने से पहले चेहरे पर लगाकर सोएं। यह स्किन को क्लीन और हाइड्रेट रखता है। 

इसे भी पढ़ें- स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही फेशियल ऑयल? जानें जरूरी टिप्स

सेंसिटिव स्किन- Sensitive Skin

सेंसिटिव स्किन वालों को कोई भी गलत प्रोडक्ट लगाने से स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए सेंसिटिव स्किन वालों के लिए प्रोडक्ट हमेशा अलग होते हैं। इस स्किन टाइप के लिए जोजोबा फेस ऑयल फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

डल स्किन- Dull or Uneven Skin

धूल मिट्टी के संपर्क में आने से स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में रोजहिप फेस ऑयल इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। क्योंकि इससे स्किन में डलनेस कम होती है। यह तेल त्वचा को गहराई से साफ भी करता है। इसके रोज इस्तेमाल से त्वचा में निखार आने लगता है।

अगर आप त्वचा संबंधित किसी समस्या का इलाज करा रहे हैं, तो इसे डॉक्टर की सलाह पर ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आप इन्हें कम मात्रा में ही लगाएं। ज्यादा मात्रा में लगाने से स्किन को नुकसान हो सकता है।

Read Next

त्वचा की इन 5 समस्याओं से राहत दिलाएगा चावल के आटे और आलू का फेसपैक, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

Disclaimer