How To Choose A Face Oil: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। पहले लोग नेचुरल ऑइल जैसे कि कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल को फेस मसाज करने के लिए इस्तेमाल करते थे। ब्यूटी ट्रेंड्स में बदलाव आने के साथ अब कई प्रकार के फेशियल ऑयल देखने को मिलते हैं। फेशियल ऑयल न सिर्फ त्वचा में निखार लाते हैं, बल्कि डल और डैमेज स्किन की समस्या से भी राहत देते हैं। लेकिन सही फेशियल ऑयल न चुना जाए, तो यह त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। तो चलिए इस में जानें सही फेशियल ऑयल चुनने का तरीका।
सही फेशियल ऑयल कैसे चुनें- How To Choose A Face Oil
स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेशियल ऑयल चुनने का सबसे अच्छा तरीका स्किन टाइप का ध्यान रखना है। आपको ध्यान रखना होगा कि आपका स्किन टाइप कौन-सा है। इसके साथ ही फेशियल ऑयल का इस्तेमाल नाइट स्किन केयर रूटीन में ही करना चाहिए, जिससे स्किन को हील होने का पर्याप्त समय मिल पाए।
स्किन टाइप के मुताबिक फेशियल ऑयल- Facial Oils According To Skin Type
ऑइली स्किन- Facial Oil For Oily Skin
अगर आपका टी-जोन एरिया ऑइली रहता है, तो इसका मतलब आपकी ऑइली स्किन है। अक्सर लोगों का मानना होता है कि ऑयली स्किन पर फेशियल ऑयल की जरूरत नहीं होती। लेकिन हर स्किन की तरह ऑइली स्किन के लिए भी फेशियल ऑयल जरूरी माना जाता है। यह स्किन पोर्स को क्लीन करके एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोकने में मदद करता है। ऑइली स्किन के लिए जोजोबा ऑयल सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़े- गर्मियों में फेशियल ऑयल इस्तेमाल करते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान
ड्राई स्किन- Facial Oil For Dry Skin
ड्राई स्किन की समस्या में त्वचा बेजान और रूखी नजर आने लगती है। ड्राईनेस को कंट्रोल करने के लिए फेशियल ऑयल चुनना जरूरी है। ऐसे में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन्स से भरपूर फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए, जो त्वचा को गहराई से नमी दे सके।
कॉम्बिनेशन स्किन- Facial Oil For Combination Skin
कॉम्बिनेशन स्किन वालों की त्वचा ऑयली और ड्राई दोनों ही होती है। ऐसे में सही फेशियल ऑयल चुनना बहुत जरूरी है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या के साथ चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को बैलेंस किया जा सके। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आर्गन और कैमेलिया ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़े- फेस ऑयल लगाने के फायदे और सही तरीका क्या है? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से
एक्ने प्रोन स्किन- Facial Oil For Acne Prone Skin
जिन लोगों की त्वचा ज्यादा सेंसिटिव होती है और बार-बार मुहांसे होते रहते हैं, उनकी एक्ने प्रोन स्किन हो सकती है। ऐसे में कोई भी गलत प्रोडक्ट लगाने से मुहांसे हो सकते हैं। एक्ने प्रोन स्किन के लिए जोजोबा ऑयल और टी ट्री ऑयल को सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है। यह त्वचा को गहराई से नमी देने और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है।
फेशियल ऑयल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। अगर आप अपने लिए सही फेशियल ऑयल चुन नहीं पा रहे हैं, तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।