Doctor Verified

क्या ऑयली स्किन के लिए Oil Based Concealer लगाना सही होता है? जानें एक्सपर्ट की राय

Should Oily Skin Use Oil-Based Makeup: ऑयली स्किन के लिए ऑयल ब्रेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है। तो क्या ऐसा ही ऑयल बेस्ड कंसीलर के लिए भी कहा जा सकता है? जानिए, इस लेख में।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ऑयली स्किन के लिए Oil Based Concealer लगाना सही होता है? जानें एक्सपर्ट की राय


ऑयल बेस्ड कंसीलर स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है, क्योंकि इसका तैलीय टेक्सचर चेहरे को हाइड्रेट रखता और चेहरे को ग्लोइंग लुक देता है। आमतौर पर मिक्स्ड स्किन टाइप और ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए ऑयल बेस्ड कंसीलर अच्छा विकल्प होता है। वहीं, ऑयली स्किन वालों की बात करें, तो उन्हें ऐसे प्रोडक्ट यूज करने के लिए मना किया जाता है, जिसमें ऑयल होता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ऑयली स्किन में सिबेशियस ग्लैंड ओवर एक्टिव होता  है, जिससे स्किन में ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है। ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए ऑयल बेस्ड कंसीलर लगाना सेफ नहीं होता है? क्या इसकी उनकी स्किन पर नेगेटिव असर पड़ता है? आइए, राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है।

क्या ऑयली स्किन के लिए ऑयल बेस्ड कंसीलर लगाना सही होता है?- Is Oil Based Concealer Good For Oily Skin

is oil based concealer good for oily skin 1 (5)

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा जैसा कि लेख की शुरुआत में ही यह स्पष्ट हो गया है कि ऑयली स्किन वालों को ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट यूज नहीं करना चाहिए। इसी तरह, आप ऑयल बेस्ड कंसीलर के लिए भी कह सकते हैं। ध्यान रखें कि जब आप ऑयली स्किन पर ऑयल बेस्ड कंसीलर लगाते हैं, तो इसकी वजह से स्किन से अतिरिक्त ऑयल निकलने लगता है, जो स्किन पोर्स को बंद कर देता है। ऐसे में स्किन में दाने, कील-मुंहासे जैसी कई समस्याएं हो सकती है। यह बिल्कुल सही नहीं है। जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें ऑयल फ्री कंसीलर अप्लाई करना चाहिए। मैट फिनिश कंसीलर भी अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह के कंसीलर त्वचा के अतिरिक्त ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेते हैं और त्वचा में एक्ने होने का रिस्क भी कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: कंसीलर से पाएं बेदाग त्‍वचा, मगर लगाने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

ऑयली स्किन के लिए ऑयल बेस्ड कंसीलर क्यों नहीं लगाना चाहिए?

स्किन ऑयली हो जाती है

ऑयली स्किन पर ऑयल बेस्ड कंसीलर लगाने से त्वचा और भी तैलीय हो जाती है। यह सही नहीं है। इससे स्किन की ग्रीसीनेस बढ़ जाती है। चेहरे पर एक्सेस ऑयल नहीं होना चाहिए, यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का कारण बनते हैं। अगर आपकी त्वचा काफी ज्यादा ऑयली है, तो बेहतर है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।

स्किन पोर्स का बंद होना

ऑयली स्किन के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। वहीं, अगर आप मेकअप के दौरान ऑयल बेस्ड कंसीलर का यूज करते हैं, तो इसकी वजह से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। ध्यान रखें कि जब स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, तो इसकी वजह से व्हाइट हेड्स, ब्लैक हेड्स, पिंपल जैसी कई दिक्कतें होने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन वालों के लिए 6 आसान फेस मेकअप टिप्स, जिनसे कम होगा ऑयल और बढ़ेगा ग्लो

ऑयली स्किन की केयर कैसे करें

करें क्लिंजिंगः ऑयली स्किन वालों को अपना चेहरा दिन में दो बार जरूर क्लिंज करना चाहिए। इसके लिए, पीएच बैलेंस्ड नॉन सोप क्लिंजर अप्लाई करें।

टोनर यूज करेंः जिन लोगों की स्किन बहुत ऑयली है, उन्हें अपने चेहरे के टोनर यूज करना चाहिए। ऑयली स्किन के लिए एल्कोहॉल फ्री टोनर अच्छा होता है, क्यांकि स्किन का पीएच स्तर भी बरकरार रहता है।

सीरम लगाएंः ऑयली स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए सीरम लगाना भी सही होता है। सीरम लगाने से ऑयल प्रोडक्शन कम होता है,जिससे स्किन संबंधी समस्याओं में कमी आती है।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन पर नहीं टिकता मेकअप तो अपनाएं ये 4 टिप्स, दूर हो जाएगी आपकी प्रॉब्लम

निष्कर्ष

ऑयली स्किन पर मेकअप करने से पहले आपको काफी कॉन्शस रहना चाहिए। इन दिनों बाजार में एक से एक बेहतरीन प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए बनाए गए हैं। ध्यान रखें कि ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट यूज करने से आपको स्किन संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं, जो कि सही नहीं है। इसके अलावा, ऑयली स्किन की प्रॉपर केयर करनी चाहिए।

All Image Credit: Freepik

Read Next

साबुन से स्किन एलर्जी हो सकती है? जानते हैं डॉक्टर की राय

Disclaimer

TAGS