मेकअप (Make up) करना हर महिला की ख्वाहिश होती है, लेकिन सबकी त्वचा एक प्रकार नहीं होती है। त्वचा पर कई समस्याएं हो जाती हैं, जिसके बाद मेकअप करना सुंदरता के लिए उतना कारगर साबित नहीं होता है। ऑयली त्वचा भी एक प्रकार की समस्या ही है। क्या आपकी भी त्वचा ऑयली (Oily Skin) है और आपको भी मेकअप करने में कई परेशानियां होती हैं तो निराश न हों यह लेख आप ही के लिए है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि ऑयली स्किन वाले चेहरे पर किन चीजों को लगाकर मेकअप करे। जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली है वे इस परेशानी को समझ सकती हैं। हालांकि कई पुरुषों की त्वचा भी ऑयली होती है। ऑयली स्किन पर मेकअप करना किसी बड़े काम को करने से कम नहीं है। हालांकि सभी की स्किन टाइप के अनुसार बाजार में तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) मौजूद होते हैं। ऐसे ही ऑयली त्वचा वालों की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। मेक अप ऐसी कला है, जिसे ठीक तरह से किया जाए तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, फिर चाहे त्वचा ऑयली ही क्यों न हो। कई बार अपनी स्किन टाइप के अनुसार ब्यूटी प्रोडक्ट्स न लेने का नतीजा होता है कि कुछ महिलाएं घंटों तक मेकअप में व्यस्त रहने के बाद भी खुद को नहीं निखार पाती हैं। ऐसे में गुलाब जल, प्राइमर आदि में थोड़ा सा मॉस्चुराइजर (Mouisturizer) मिलाकर लगाने से आपके मेकअप की समस्या हल हो सकती है। आइये जानते हैं ऑयली स्किन पर किस तरह मेकअप किया जाए।
स्किन ऑयली क्यों होती है (Why Skin gets Oily)
ऑयली स्किन आज के समय में अमूमन लोगों की समस्या बन गई है। आमतौर पर यह समस्या तैलीय पदार्थों के सेवन से होती है। ऑयली त्वचा वाले लोगों के चेहरे पर हल्के तेल की लालिमा हमेशा दिखी देती है, जिसपर हल्का मेकअप कुछ खास असर नहीं दिखा पाता है। कुछ लोगों में हार्मोन का असंतुलन होने या हार्मोन में बदलाव होने पर भी यह समस्या हो सकती है। साथ ही मानसिक तनाव (Mental Stress), ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल, मौसम में परिवर्तन (Climate Change) आने पर भी ऐसे मामले देखे गए हैं। सेबेरियम ग्लैंड द्वारा तेल का उत्पादन अधिक बढ़ जाना भी इसकी वजह हो सकती है। चूंकि तैलीय पदार्थों के सेवन से भी त्वचा ऑयली होती है। ऐसे में त्वचा पर पिंपल, कील, मुहासे होना आम बात है। कई लोगों में शुरूआत से ही ऑयली स्किन पाई जाती है। ऑयली स्किन से बचने के लिए तैलीय पदार्थों से दूर रहें, व्यायाम करें और तेज धूप में निकलने से भी बचें।
इसे भी पढ़ें - कोरोना के कारण पार्लर नहीं जा पा रहे हैं, तो घर पर इस तरह करें फेशियल, वैक्सिंग और हेयर स्पा
टॉप स्टोरीज़
कैसे करें मेकअप (How To Do Makeup)
1. चेहरे को हल्का स्क्रब करें (Scrub Face)
मेकअप की शुरूआत करने से पहले चेहरे का साफ रहना बेहद जरूरी है। इसलिए चेहरे को हल्का स्क्रब कर लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर धूल मिट्टी और तेसल का जमाव आसानी से साफ हो सकेगा। चेहरे को स्क्रब कर लेने से आपके चेहरे पर निखार आ जाता है। यदि आप बिना चेहरा धोए ही मेकअप करेंगे तो चेहरे पर छिपा डस्ट मेकअप से नहीं छिपेगा औऱ आप मेकअप का कोई खास लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा करने से आपके चेहरे के खुले हुए छिद्र आसानी से साफ हो जाते हैं साथ ही त्वचा संबंधित संक्रमण होने का भी खतरा कम हो जाता है।
2. गुलाब जल स्प्रे (Rose water)
चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले गुलाब जल से चेहरे की सफाई करना कारगर माना जाता है। गुलाब जल त्वचा की सुंदरता के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है। यह आपकी त्वचा पर मौजूद तेल को नियंत्रित करने का काम करता है। माना जाता है कि गुलाब जल स्प्रे (Rose Water Spray) को चेहरे के आसपास छिड़कने से यह चेहरे पर अवशोषित तेल (Absorbed Oil) को बाहर निकालने में मदद करता है। यह चेहरे पर पोर्स के भीतर जाकर उसके अंदर के तेल को निकालने में मदद करता है। साथ ही त्वचा के लिए एक टोनर का काम करता है। आप चाहे तो गुलाब जल को कॉटन के जरिए मुंह पर लगाकर साफ करें। यह त्वचा में अतिरिक्त तेल के जमाव को कम करता है।
3. टोनिंग और मॉइस्चराइज (Toning and Mosturize)
अब चेहरा साफ करने के बाद अपने चेहरे पर जमे ऑयल को निकालने के लिए टोनर का प्रयोग करें। टोनर लगाने से आपकी स्किन सेल्स की मरम्मत होती है और त्वचा की खोई चमक या खूबसूरती फिर से वापस आती है। साथ ही चेहरे को कोमल और मखमली बनाने के लिए मॉस्चराइजर (Mosturizer) लगाना भी काफी जरूरी है। इसके इस्तेमाल से त्वचा सूखती नहीं है और चेहरे की नमी बरकरार रहती है। यह त्वचा के ऑयल, फैट और स्किन सेल्स को नियंत्रित करता है।
4. ऑयल फ्री फाउंडेशन (Oil Free Foundation)
त्वचा के रोम छिद्रों को अच्छे से ढ़कने के लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करना जरूरी है। फाउंडेशन मेकअप का पहला पड़ाव है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फाउंडेशन का चुनाव करें। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। इसके बाद आपको त्वचा पर ब्लैंडिंग करनी है, लेकिन उससे पहले अपने फाउंडेशन में थोड़ी सी मात्रा मॉस्चुराइजर की भी मिला लें। अब आपको किसी भीगे हुए स्पंज की मदद से त्वचा पर ब्लैंडिंग करनी है। ध्यान रहे त्वचा पर हल्के हाथों से ही ब्लैंडिंग करनी है। इससे आपकी त्वचा का ऑयल काफी हद तक दूर होगा।
इसे भी पढ़ें - ऑफिस लुक को बनाना चाहते हैं खास तो जानें समर फैशन टिप्स, मिलेगा कम्फर्ट और स्टाइल
5. प्राइमर लगाएं (Use Primer)
प्राइमर का इस्तेमाल त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे से निकलने वाले सीबम को नियंत्रित करता है। ऑयली त्वचा वालों को मैट प्राइमर लगाने की सलाह दी जाती है। प्राइमर लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपके मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखते हैं। इसके इस्तेमाल से प्राइमर और त्वचा के बीच एक परत बन जाती है, जो काफी हद तक आपके कील, मुहासों और त्वचा पर बने निशानों को उजागर नहीं होने देता है। इसके लिए आपको सीमित मात्रा में प्राइमर लेकर बिंदु के आकार में चेहरे के उन हिस्सों को कवर करना है, जिनपर मेकअप उतरने की ज्यादा संभावना रहती है।
6. कंसीलर लगाएं (Use Concealer)
कंसीलर लगाने से आपकी आंखों के काले घेरे आसानी से छिप जाते हैं। लेकिन कंसीलर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह आपके स्किन कलर से मैच करता हो। खासतौर पर इसे आंखों के नीचे के काले घेरों को हटाने में मदद मिलती है। ऑयली स्किन वालों को खासतौर पर सैलिसिलिक एसिड युक्त कंसीलर लगाना चाहिए यह उनके चेहरे को अधिक चमकदार बनाने में कारगर माना जाता है। 2 से 3 बूंद लेकर हल्के हाथों से इसे बैंड करें। ध्यान रहे कि इसकी मात्रा कम से कम ही रखनी है। ऐसा करने से आपकी ऑयली त्वचा पर मेकअप ज्यादा असर देखने को मिलता है।
ऑयली स्किन पर आसानी मेकअप करने के लिए इस लेख में दिए गए तरीकों को अपनाएं। ऐसा करने से निश्चित तौर पर मेकअप का लाभ उठा पाएंगे। यदि आप त्वचा संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इनके उपयोग से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
Read more Article on Fashion and Beauty in Hindi