
गर्मी के दिनों में ऑफिस में क्या पहनें? गर्मियों का समय आ चुका है और ऐसे में आपके कपड़ों के फैशन में भी बदलाव आता है। गर्मियों के कपड़े कभी ज्यादा लूस होते हैं ताकि आपको गर्मी न लगे तो कभी ज्यादा बड़े होते हैं ताकि पूरी बॉडी को सनबर्न से बचाया जा सके लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपको मौसम के चलते स्टाइल से समझौता करना होगा। अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आपको हर दिन कुछ अलग पहनने का मन होता होगा, कई स्टडीज के मुताबिक अच्छे कपड़े पहनने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और आप अधिक मन लगाकर अपना काम कर पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम बात करेंगे समर्स फैशन टिप्स पर। इन टिप्स को अपनाकर आप ऑफिस लुक को बोरिंग बनने से बचा सकते हैं इसके साथ ही इन टिप्स से आप धूप की मार से भी बच जाएंगे। ऑफिस लुक हमेशा सिंपल और बोरिंग हो ऐसा जरूरी नहीं है आप काम के टिप्स इस्तेमाल कर उसे इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
1. ऑफिस लुक के लिए कौनसा फैब्रिक चुनें? (Fabric for office summer look)
आपको गर्मी के दिनों में केवल कॉटन, लीनेंन, खादी फैब्रिक ही चुनना है, ये पहनने में आरामदायक होते हैं और गर्मी में आने वाले पसीने को सोक लेते हैं, जाहिर सी बात है आप ऑफिस में स्वेटिंग अवॉइड करना चाहेंगे इस बात को ध्यान में रखकर आप खादी का कुरता या कॉटन लांग टॉप के साथ जींस वियर कर सकते हैं, अगर जींस पहनना मना है तो लेगिंग पेयर करें।
2. बिसनेस वूमेन हैं तो गर्मियों में कैसा हो आपका ऑफिस लुक? (Office look in summers for business women)
अगर आप बिसनेस वूमेन हैं तो आपको आए दिन मीटिंग एटैंड करनी पड़ती होगी और ज्यादातर कॉर्पोरेट हाउस अब फॉर्मल ड्रेस कोड फॉलो कर सकते हैं, तो आप अपने लिए समर ब्लेजर खरीद सकती हैं, ये दिखने में फॉर्मल और पहनने में कंफर्टेबल होते हैं, ज्यादातर आप ब्लैक कोट की देखते हैं पर वाइट कोट भी ट्राय किया जा सकता है। उसके अंदर आप पोल्का डॉट ब्लैक शर्ट पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में शरीर को ठंडा रखने और पसीना रोकने के लिए करें सही कपड़े का चुनाव, ये 4 फैब्रिक हैं इस मौसम में बेस्ट
3. ऑफिस लुक के लिए इंडियन वियर में क्या ऑप्शन हैं? (Indian wear in office during summers)
अगर आप गर्मी के दिनों में ऑफिस लुक के लिए कुछ इंडियन वियर लेना चाहती हैं तो पेस्टल रंग के सूट्स लें। हैंडलूम प्रिंट गर्मी के दिनों में एक फॉर्मल लुक देता है और आपको बोरिंग दिखने से भी बचाता है। आप चाहें तो पोल्का डॉट या ब्लॉक प्रिंट का लांग कुर्ता पहन सकती हैं। ये आपको एक फॉर्मल लुक देगा। वहीं साड़ी की बात की जाए तो कॉटन साड़ी गर्मी के दिनों में बेस्ट रहती हैं।
4. गर्मियों में बेस्ट फिटिंग के लिए क्या पहनें? (Best fitting clothes for office in summers)
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ऑफिस में पहनने वाले कपड़े न ज्यादा लूस और न ज्यादा टाइट हों। गलत फिटिंग के कपड़े पहनने पर आप असहज फील करेंगे। इसलिए आप वाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पेयर कर सकते हैं या वाइट शर्ट के साथ क्लूटोज भी पेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में महिलाएं कैसे करें सही कपड़ों का चुनाव? जानें कंफर्टेबल कपड़ों में भी स्टाइलिश दिखने के टिप्स
5. गर्मियों में पहनें कॉटन शूज या बैली (Wear cotton shoes or belly in office during summers)
अच्छे कपड़ों के साथ गर्मी के दिनों में आरामदायक शूज या चप्पल पहनना भी जरूरी है। आप जींस पहनती हैं तो उस पर कॉटन के शूज या बैलीज पहन सकती हैं पर धूप को ध्यान में रखते हुए स्किनी सॉक्स पहनना न भूलें। इससे आप धूप से भी बचे रहेंगे और स्टाइल भी बरकरार रहेगा।
जब आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो ऑफिस में आपको अपनी तारीफ सुनने को मिलेगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। फैशनेबल के साथ-साथ आरामदायक कपड़े में आप काम पर फोकस कर पाएंगे।
Read more on Fashion & Beauty Tips in Hindi