गर्मी का सीजन लगभग शुरू हो चुका है। इस मौसम में लोगों को अपने आउटफिट की चिंता ज्यादा सताती है। क्योंकि बढ़ते तापमान और गर्मी के कारण हम हल्के-फुल्के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ लोग इस सीजन में सिर्फ कॉटन के कपड़े पहनते हैं। क्योंकि उन्हेें दूसरे फैब्रिक का समझ नहीं आता कि आखिर वह कैसा होगा और कहीं उससे ज्यादा गर्मी तो नहीं लगेगी? इस तरह की चिंता के कारण वे अन्य कपड़े ट्राई ही नहीं करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं, जो गर्मी में एक ही तरह के कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनकर परेशान हो चुकी हैं, तो कुछ नया ट्राई करें। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे फैब्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको गर्मी नहीं लगेगी और यह कपड़े गर्मियों में आपके ऊपर काफी कूल भी लगेंगे। आइए जानते है ऐसे ही 4 बेहतरीन फैब्रिक के बारे में-
गर्मी में पहनें लिनेन
कॉटन के बाद अगर कोई फैब्रिक सबसे अधिक पंसद किया जाता है, तो वह है लिनेन। लिनने एक बहुत ही सॉफ्ट और ढीला बुना हुआ फैब्रिक है। यह कपड़ा काफी ब्रीदेबल होता है। गर्मियों में शरीर से निकलने वाले पसीने को लिनने पूरी तरह सोख लेता है। ऐसे में आप गर्मियों के सीजन में लिनने से बने आउटफिट को अपनी अलमीरा में सजा सकते हैं। मार्केट में आपको कई तरह के लिनने आउटफिट मिल जाएंगे, तो आपकी लुक को और भी ज्यादा कूल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी में महिलाएं कैसे करें सही कपड़ों का चुनाव? जानें कंफर्टेबल कपड़ों में भी स्टाइलिश दिखने के टिप्स
टॉप स्टोरीज़
गर्मी में है चाम्ब्रे डेनिम का बेहतरीन विकल्प
डेनिम की तरह दिखने वाला चाम्ब्रे फैब्रिक काफी पतला और हल्का कपड़ा होता है। यह कपड़ा नॉर्मल क़ॉटन से तैयार किया जाता है। यह आपके शरीर से पसीने को सोखता है। साथ ही इससे आपको गर्मी में किसी तरह की चुभन नहीं होती है। ऐसे में डेनिम के बदले आप गर्मी में इस कपड़े को ट्राई कर सकते हैं। मार्केट में आपका चाम्ब्रे से तैयार शर्ट्स, ट्राउजर्स, शॉर्ट्स और जैकेट्स आसानी से मिल जाएंगे। झुलसती गर्मी में डेनिम का यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। तो इस सीजव में चाम्ब्रे फैब्रिक से तैयार आउटफिट का चुनाव जरूर करें।
खादी गर्मियों के लिए है बेस्ट
स्वदेशी आंदोलन में सबसे लोकप्रिय रहा खादी का कपड़ा आज भी मार्केट में अपनी पहचान बनाए हुए है। खादी का कपड़ा आज भी कई लोग पहनना पसंद करते हैं। समय बदलने के साथ-साथ इस कपड़े में कई तरह के आउटफिट मार्केट में आने लगे हैं। गर्मियों में इस फैब्रिक से तैयार आउटफिट से आप अपने लुक को निखार सकते हैं। खादी कॉटन या फिर सिल्क से तैयार किया जाता है। हमारी संस्कृति में खादी का विशेष महत्व है। आज की बढ़ती आधुनिकता में भी खादी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। गर्मियों में इस फैब्रिक से तैयार कपड़े को पहनने से आप काफी ज्यादा हल्का और कूल महसूस करते हैं। अगर आपने अबतक इस फैब्रिक के कपड़े को ट्राई नहीं किया है, तो एक बार जरूर ट्राई करें।
गर्मी में ऑर्गैनिक कॉटन जरूर करें ट्राई
हल्का और शरीर को आराम देने वाले कपड़े की बात की जाए, तो कॉटन का नाम सबसे ऊपर आता है। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय और बहु-उपयोगी कपड़ा है। गर्मियों में अधिकतर लोगों की अलमारी में कॉटन के आउटफिट के कलेक्शन होंगे। कॉटन से कई पारंपरिक कपड़े से लेकर फैशनेबल कपड़े तैयार किए जाते हैँ। भारत में कॉटन के कपड़े का आयात काफी अर्सों से किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि कॉटन को तैयार करने में हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार पारंपरिक कॉटन के बजाय ऑर्गेनिक कॉटन को तैयार करने में ज्यादा ध्यान दे रही है।
इसे भी पढ़ें - बसंत पंचमी पर बॉलीवुड सेलेब्स से सीखें पीले कपड़ों में कैसे दिखें खूबसूरत और क्लासी, ट्राई करें ये 5 ड्रेस
कई रिसर्च में यह बताया गया है कि पारंपरिक कॉटन को तैयार करने की तुलना में ऑर्गेनिक कॉटन को तैयार करने में करीब 90 फीसदी कम पानी की खपत होती है। ऐसे में सीमित उर्जा को संरक्षित रखने के लिए ऑर्गेनिक कॉटन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह के कॉटन में केमिकल्स और कीटनाशक का इस्तेमाल कम हो रहा है। अगर आप गर्मी के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो अपने अलमीरा में ऑर्गेनिक कॉटन से तैयार कपड़े को जरूर शामिल करें।
Read more articles on Fashion & Beauty in Hindi