
बसंत पंचमी पर पीले रंग का बड़ा महत्व है। कृषि प्रधान देश भारत में बसंत का आगमन सरसों के पीले फूलों के साथ होता है, शायद इसीलिए लोग इस उत्सव पर पीले फूल, पीले कपड़े, पीले रंग को विशेष महत्व देते हैं। इस साल बसंत पंचमी का उत्सव 16 फरवरी को मनाया जा रहा है। यह त्यौहार खासकर उत्तर और मध्य भारत में मनाया जाता है। गांवों में बसंत पंचमी का महत्व इसलिए है क्योंकि साल के ज्यादातर समय हरे-भरे दिखने वाले खेत बसंत आते ही पीले सरसों के फूलों से गुलजार हो जाते हैं। वहीं शहरों में इस त्यौहार का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि इस दिन लोग सरस्वती देवी की पूजा करते हैं, पीले कपड़े पहनते हैं, पीला खाना खाते हैं और कुछ जगहों पर पीली पतंगें उड़ाई जाती हैं। इस बसंत पंचमी अगर आप भी अपने लुक को देना चाहती हैं पीले रंग का तड़का, तो इन बॉलीवुड सेलेब्स से आप ले सकती हैं ड्रेस आइडियाज।
अनुष्का शर्मा का पटियाला सूट लुक
इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा का पटियाला सूट वाला लुक ये समझने के लिए काफी है कि अगर इस बसंत पंचमी पर आप शुद्ध भारतीय परिधान पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए पटियाला सूट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
दीपिका पादुकोण का साड़ी लुक
भारतीय त्यौहार, खासकर ग्रामीण परंपरा से जुड़े त्यौहारों पर साड़ी का महत्व वैसे ही बढ़ जाता है। दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन लेकर आप भी इस साल पीली साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी में आप सूट या ड्रेसेज की अपेक्षा ज्यादा लंबी नजर आएंगी। साड़ी के साथ आप पीली चूड़ियों और गोल्डेन वॉच का कॉम्बिनेशन बनाना मत भूलिएगा।
भूमि पेडनेकर का कुर्ता स्कर्ट लुक
अगर आप इस दिन किसी पार्टी, फंक्शन या कॉलेज एक्टिविटीज में शामिल हो रही हैं और ड्रेसेज में कुछ अलग हटकर ट्राई करना है, तो आपके लिए कुर्ता स्कर्ट सेट भी एक अच्छा ऑप्शन है। पीले रंग के कुर्ते और स्कर्ट के साथ आपका लुक काफी निखर कर आएगा।
आलिया भट्ट का अनारकली लुक
देखें इस तस्वीर में आलिया भट्ट अनारकली सूट में कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अनारकली सूट वैसे तो सभी पर नहीं जंचता है, मगर अपने लिए सही अनारकली सूट का चुनाव करते समय आपको अपनी हाइट और फिगर का ध्यान रखना जरूरी है। इसे आप दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं और दुपट्टे के बिना भी पहन सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी का गाउन लुक
शाम की या रात की पार्टी के लिए गाउन या लॉन्ग ड्रेस सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि आप बहुत भारी-भरकम गाउन न पहनें। पिक्चर में देखें सिंपल से गाउन में शिल्पा शेट्टी का लुक कितना खूबसूरत और क्लासी लग रहा है।
Read more articles on Fashion & Beauty in Hindi