ब्लैक हेड्स हटाने के लिए ग्रीन टी से करें स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

Green Tea Scrub For Blackheads : चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स को आप ग्रीन टी स्क्रब से साफ कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लैक हेड्स हटाने के लिए ग्रीन टी से करें स्क्रब, जानें बनाने का तरीका


Green Tea Scrub For Blackheads in Hindi : त्वचा पर गंदगी और पसीने की वजह से कई समस्याए होने लगती हैं। गर्मी में पसीना आने से अधिकतर लोगों की त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं,  ऐसे में यदि त्वचा को सही तरह साफ नहीं किया जाए, तो यह पोर्स बंद रह सकते हैं। जिसके कारण लोगों की त्वचा पर एक्ने और ब्लैक हेड्स की समस्या होने लगती है। आज के दौर में ब्लैकहेड्स की समस्या कई लोगों में देखी जा सकती है। इस समस्या को आप घरेलू उपायो से दूर कर सकते हैं। इसमें ग्रीन टी का स्क्रब भी रामबाण की तरह कार्य करता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गु होते हैं, जो ब्लैकहेड्स को साफ करने में सहायक होते हैं। इस स्क्रब को घर पर बनाया है। साथ ही इससे त्वचा को एक्सफोलिएट किया जा सकता है। इस लेख में जानते हैं ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए ग्रीन टी स्क्रब को कैसे बनाएं?

ब्लैकहेड्स के लिए ग्रीन टी स्क्रब कैसे बनाएं? How To Make Green Tea Scrub For BlackHeads In Hindi

स्क्रब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री -

  • ग्रीन टी - 2 बैग या
  • ग्रीन टी की पत्तियां - करीब 2 चम्मच
  • शहद - 1 बड़ा चम्मच
  • चीनी - दो बड़े चम्मच
  • नारियल का तेल - 1 चम्मच
  • नींबू का रस - करीब 1 चम्मच

इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और कॉफी से टैनिंग की समस्या को करें दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

green tea scrub to get rid of blackheads

कैसे बनाएं ग्रीन टी का स्क्रब-

  • इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले ग्रीन टी की बेग को गर्म पानी में भिगोकर रख दें। करीब 4 से 5 मिनट बाद ग्रीन टी के बैग को पानी से अलग कर उसके बैग को खोलकर उसकी चाय पत्तियों को निकाल लें।
  • एक बाउल में चीनी और शहद के साथ में मिलाएं। शहद में त्वचा की नमी को बनाए रखने के गुण होते हैं। इसके बाद इस मिश्रण में ग्रीन टी की पत्तियों को डालें। इसके बाद इसमें नारियल को डालकर मिक्स कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें नींबू का रस मिलाएं। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा की गंदगी को साफ करने और त्वचा में निखार लाने के कार्य करता है। आपका स्क्रब तैयार है।

ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए स्क्रब को इस्तेमाल कैसे करें? How To Apply Green Tea Scrub For Removing BlackHeads In Hindi

इस स्क्रब को लगाने से पहले आप चेहरे को साफ कर लें। इसके लिए आप क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं। चेहरे को साफ करने के लिए आप नॉर्मल पानी भी ले सकते हैं। चेहरे को साफ करने के बाद त्वचा को सूखा लें। इसके बाद तैयार स्क्रब को चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। ग्रीन टी के स्क्रब को ब्लैकहेड्स पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें। करीब 2 से 3 मिनट मसाज करने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और आपके पोर्स खुल जाते हैं। इसके बाद ब्लैकहेड्स साफ हो जाते हैं। इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से ग्रीन टी स्क्रब को साफ कर लें। इसके बाद आप मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें : चेहरे की झुर्रियां दूर करने में कारगर है एवोकाडो का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। त्वचा पर स्क्रब को ज्यादा तेजी से न रगड़े। इससे त्वचा के छिलने का खतरा हो सकता है। साथ ही, त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है।

 

Read Next

झुर्रियों को दूर करने के लिए गुलाब का तेल है फायदेमंद, जानें इसे इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer