Blackheads Home Remedies: गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। खासकर पसीने के कारण चेहरे पर डेड सेल्स और ऑयल जमा होने की वजह से ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम होने लगती है। ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक और नाक के आसपास की त्वचा पर नजर आते हैं। नाक के पास होने वाले इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) को हटाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये जड़ से स्किन से जुड़े होते हैं।
ब्लैकहेड्स न सिर्फ देखने में गंदे लगते हैं, बल्कि चेहरे की सुंदरता को भी खराब कर देते हैं। जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले अखरोट, बादाम वाले स्क्रब और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट का नतीजा लगभग जीरो ही होता है। इन दिनों अगर आपके चेहरे पर भी जिद्दी ब्लैकहेड्स हो गए हैं, तो आप खीरे और बेसन से बना होममेड स्क्रब जरूर ट्राई करिए। बेसन और खीरे का स्क्रब न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाएगा, बल्कि स्किन टोन को भी निखारने में मदद करते हैं।
कैसे बनाएं बेसन और खीरे से फेस स्क्रब- Cucumber and Besan Scrub
नाक के जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाने वाले फेस स्क्रब को बनाने के लिए आपको कुछ खीरा, गुलाब जल और बेसन की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके गूदा निकाल लें।
अब एक बड़ा बाउल लें। बाउल में बेसन और खीरे के गूदे को अच्छे से मिक्स करें। अगर आपको ऐसा लगता है कि यह ज्यादा गाढ़ा है, तो इसमें 1/2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
ध्यान रहे कि यह फेस पैक नहीं है बल्कि फेस स्क्रब है। इसलिए इसको थोड़ा दरदरा रहने दें। आपका खीरे और बेसन का फेस स्क्रब इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।
इसे भी पढ़ेंः नॉर्मल डिलीवरी में कितने टांके आते हैं? डॉक्टर से जानिए इसके बारे में

इसका इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से अच्छे से साफ करें। इसके बाद चेहरे को सूखाएं और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर 1 मिनट के लिए छोड़ दें।
जब आपको लगे कि खीरे का पानी पूरी तरह के स्किन को सोंख चुका है, तब इसे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए साफ करें। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप खीरा और बेसन से बनें फेस स्क्रब का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंः पीरियड्स के दौरान वजाइना से आती है तेज बदबू? गायनाकॉलॉजिस्ट से जानिए कारण और बचाव के उपाय
क्यों फायदेमंद है बेसन और खीरे का फेस स्क्रब- Benefits of cucumber and besan scrub
- खीरे और बेसन का फेस स्क्रब त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाता है।
- खीरे से बना यह स्क्रब त्वचा को आराम और शांत करता है। जिससे स्किन फ्रेश और हाइड्रेटेड महसूस करती है।
- यह स्क्रब डेड सेल्स को हटाकर त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है। गर्मियों में बेसन और खीरे के स्क्रब का इस्तेमाल करने से टैनिंग से भी छुटकारा मिलता है।
- यह स्क्रब स्किन को डीप मॉइश्चराइज और हाइड्रेशन देखकर दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है।
All Image Credit: Freepik.com