How To Remove Blackheads With Diy eggs Nose Strip: सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग नजर आए। स्किन की खूबसूरती को निखारने के लिए लोग फेशियल, स्किन केयर पैक और बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इन चीजों से त्वचा तो खूबसूरत हो जाती है, लेकिन नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स त्वचा को बदसूरत बना देते हैं।
नाक पर दिखने वाले महीन काले दाने देखने में और त्वचा को छूने में बहुत परेशान करने वाले लगते हैं। सर्दियों के मौसम में ब्लैकहेड्सकी समस्या और भी आम हो जाती है। इन दिनों अगर आप भी ब्लैकहेड्स (How To Remove Blackheads With Diy eggs Nose Strip) की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अंडों का इस्तेमाल करें। ब्लैकहेड्स के लिए अंडों का इस्तेमाल थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर इसरा अब्दुल्लाह ने इसे आजमाया है। आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान
ब्लैकहेड्स के लिए अंडों का इस्तेमाल कैसे करें?- How To Remove Blackheads With Diy eggs Nose Strip
इस नुस्खे की खास बात यह है कि आप इसे घर पर ही ट्राई कर सकते हैं। इस ट्राई करने के लिए आपको किचन में ही मौजूद कुछ आम सी चीजों की जरूरत पड़ेगी।
सामग्री की लिस्ट
- चावल का आटा- 1/2 चम्मच
- टिशू पेपर- 1
- अंडा- 1 पीस
- मुल्तानी मिट्टी- 1/2 चम्मच
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में त्वचा पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना सही है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
बनाने का तरीका
- इस नुस्खे को आजमाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडे का सफेद और पीला भाग अलग कर लें।
- अब दूसरे बाउल में अंडे का सफेद हिस्सा डालें। इसमें चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी डालें और अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को नाक और चेहरे के विभिन्न हिस्सों में होने वाले ब्लैकहेड्स पर लगाएं। इस पेस्ट के ऊपर टिश्यू पेपर के लंबे-लंबे स्ट्रिप काटकर लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? तो इन 3 तरीकों से लगाएं केले का छिलका
- इसके बाद दोबारा से अंडे का पेस्ट टिश्यू पेपर पर अप्लाई करें और इसे सूखने दें। जब अंडे और टिश्यू पेपर का पेस्ट सूख जाए तो हल्क हाथों से इस स्ट्रिप को निकाल लें।
- कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे कि नाक और त्वचा पर आपने जहां-जहां इस पेक को लगाया है, वहां से ब्लैकहेड्स बिल्कुल खत्म हो चुके हैं।
अंडे का यह नुस्खा आप ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सप्ताह में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
सावधानियां
अगर आपको अंडे, मुल्तानी मिट्टी या ऊपर बताई गई किसी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आप किसी प्रकार की खुजली या जलन होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
निष्कर्ष
अंडे का ये घरेलू नाक और नाक के आसपास मौजूद हिस्सों से ब्लैक और व्हाइट हेड्स को निकालने में मदद करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक ही करें।