Doctor Verified

बोटॉक्स और फिलर क्या होता है? डॉक्टर से जानें त्वचा के लिए कैसे करते हैं काम

What Does Botox and Filler Do For Skin in Hindi: बोटॉक्स और फिलर एक प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट होता है, जो चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बोटॉक्स और फिलर क्या होता है? डॉक्टर से जानें त्वचा के लिए कैसे करते हैं काम


What Does Botox and Filler Do For Skin in Hindi: त्वचा को हेल्दी रखने और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। यही नहीं, बल्कि कुछ लोग तो इसके लिए अलग-अलग स्किन ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं। त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए कई लोग बोटॉक्स और फिलर का भी सहारा लेते हैं। बोटॉक्स और फिलर एक प्रकार का कॉस्मेटिक इलाज है।

इसे आमतौर पर उम्र बढ़ने यानि एजिंग की प्रक्रिया को धीमी करने के लिए कराया जाता है। कई लोगों में यह ट्रीटमेंट्स काम करते हैं तो कुछ में नहीं। इस ट्रीटमेंट के जरिए चेहरे की मसल्स रिलैक्स होती हैं और चेहरा भरा-भुरा सा लगता है। आइये कैंसर इम्यूनोथेरेपिस्ट डॉ. जमाल खान से जानते हैं बोटॉक्स और फिलर त्वचा के लिए कैसे काम करता है?

बोटॉक्स और फिलर क्या होता है?

बोटॉक्स और फिलर एक प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट होता है, जो चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है। दरअसल, बोटोलिनम एक बैक्टीरिया होता है, जिसमें से टॉक्सिन्स रिलीज होते हैं, जो त्वचा को स्ट्रेच कर देते हैं। वहीं, फिलर चेहरे पर जमा फैट को कम किए जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं तो ऐसे में लोग चेहरे पर फिलर्स भरवाते हैं। आमतौर पर इनका असर एक से दो साल तक रह सकता है। यह ट्रीटमेंट्स आपको कुछ समय तक के लिए खूबसूरत दिखा सकते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Jamal A. Khan (@doctorjamalkhan)

बोटॉक्स और फिलर त्वचा के लिए कैसे काम करते हैं?

बोटॉक्स और फिलर एक प्रकार के इंजेक्टेबल्स होते हैं, जो झुर्रियों और एजिंग को दूर करते हैं। बोटॉक्स चेहरे की मांसपेशियों को फ्रीज कर देती हैं, जिससे झुर्रियों की समस्या दूर होती है। यह इंजेक्शन्स माथे, गाल आदि पर लगाए जाते हैं। दरअसल, यह इंजेक्शन्स नर्व सिग्नल्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे मांसपेशियाएं संकुचित नहीं होती हैं। इससे मसल्स रिलैक्स होती हैं और चेहरा खूबसूरत भी दिखाई देता है। यह ट्रीटमेंट कई बार ज्यादा पसीने आने की समस्या को दूर करने के साथ ही साथ माइग्रेन से राहत पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। 

Read Next

बॉडी केयर रूटीन में भूलकर भी इस्तेमाल न करें ये 4 प्रोडक्ट्स, स्किन को पहुंचाते हैं नुकसान

Disclaimer