Is Botox Same As Fillers in Hindi: एक उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और पिग्मेंटेशन जैसे उम्र बढ़ने के लक्षण नजर आना आम बाता है। लेकिन आज के समय में खराब लाइफस्टाइष प्रदूषण और अन्य कारणों से कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर एजिंग नजर आने लगी है। एजिंग छुपाने के लिए महिलाएं अक्सर महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं या स्किन ट्रीटमेंट करवाती है। मार्केट में चेहरे पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट मौजूद हैं। लेकिन, अक्सर लोग इन ट्रीटमेंट्स को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, जैसे बोटॉक्स और फिलर ट्रीटमेंट लेते हैं, ताकि चेहरे को जवां दिखा सकें। हालांकि इन दोनों को लेकर अक्सर वे कंफ्यूज भी रहते हैं, कि क्या ये दोनों एक ही हैं, या अलग हैं तो इनमें क्या अंतर है। तो आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद से जानते हैं कि क्या बोटॉक्स और फिलर्स एक जैसे होते हैं?
क्या फिलर्स और बोटॉक्स एक जैसे होते हैं? - Are Botox And Fillers The Same in Hindi?
बोटॉक्स और फिलर्स दोनों ही फेमस स्किन केयर ट्रीटमेंट्स हैं। कई लोगों को लगता है कि ये दोनों ट्रीटमेंट एक जैसे होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, दोनों स्किन ट्रीटमेंट अलग-अलग होते हैं और इनके फायदे भी अलग हैं, आइए जानते हैं कैसे-
चेहरे के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट क्या है? - What is Botox Treatment For Skin in Hindi?
बोटॉक्स, बोटुलिनम टॉक्सिन या ओनोबोटुलिनमटॉक्सिन ए का कॉस्मेटिक रूप है, जो एक न्यूरोटॉक्सिन है। इसका इस्तेमाल चेहरे की मांसपेशियों को आराम देने और झुर्रियों को कम करने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी बोटॉक्स करवाना चाहते हैं? जान लें इससे जुड़े 4 जोखिमों के बारे में
बोटॉक्स का उपयोग कैसे किया जाता है? - What Does Botox Actually Do To Your Face in Hindi?
बोटॉक्स के इस्तेमाल से चेहरे पर नजर आने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। बोटॉक्स का उपयोग माथे की रेखाओं को हटाने, आंखों के आस-पास की झुर्रियों को कम करने, आइब्रो के बीच की झुर्रियों को दूर करने, जबड़े की फाइन लाइन्स को कम करने के लिए किया जाता है। बोटॉक्स आपके चेहरे पर मौजूद झुर्रियों को चिकना करता है और नई झुर्रियों को बनने से रोकता है। इस ट्रीटमेंट का असर आमतौर पर आपके चेहरे पर 3 से 4 महीने तक रहता है।
फिलर्स क्या हैं? - What is Fillers Treatment in Hindi?
फिलर्स जेल जैसे पदार्थ होते हैं, जो हायलूरोनिक एसिड से बने होते हैं, इन्हें आपकी स्किन के नीचे इंजेक्ट किया जाता है। यह आपके चेहरे को निखारते हैं, और झुर्रियों को चिकना करते हैं।
फेस फिलर्स कैसे काम करता है? - How Do Face Fillers Work in Hindi?
फिलर्स का उपयोग आमतौर पर आपके होंठों को मोटा करने, गालों को ऊपर उठाने, आंखों के नीचे के गड्ढों को भरने और जबड़े और ठोड़ी को सही शेप देने के लिए किया जाता है। फिलर्स आपके चेहरे पर वॉल्यूम बढ़ाता है, और चेहरे में सुधार करता है। फिलर के प्रकार के आधार पर इसका प्रभाव आपके चेहरे पर 6 से लेकर 24 महीने तक रहता है।
बोटॉक्स और फिलर्स में क्या अंतर है? - What Are The Difference Between Botox And Fillers in Hindi?
- बोटोक्स चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को कम करने के लिए मांसपेशियों को आराम देने पर ध्यान देती है।
- फिलर्स, आपके चेहरे पर वॉल्यूम जोड़ते हैं, जिससे झुर्रियों को कम करने और चेहरे का उभार दिखाने में मदद मिलती है।
- बोटोक्स लगभग 3 से 4 महीने तक रहता है, जबकि फिलर्स 6 से 24 महीने तक रह सकता है।
क्या बोटॉक्स और फिलर्स एक साथ हो सकते हैं? - Can Botox And Fillers Be Done At The Same Time in Hindi?
हां, बोटॉक्स और फिलर्स को एक साथ कराया जा सकता है। बोटॉक्स आपके चेहरे पर झुर्रियों को कम करता है, जबकि फिलर्स वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है। दोनों को एक साथ कराने से आपका चेहरा ज्यादा स्वस्थ और जवां नजर आता है।
View this post on Instagram
निष्कर्ष
बोटॉक्स और फिलर्स, दोनों स्किन ट्रीटमेंट आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन अपनी स्किन की समस्या के अनुसार कौन-सा ट्रीटमेंट सही है, इस बारे में जानने के लिए आप हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik