Doctor Verified

क्या आप भी बोटॉक्स करवाना चाहते हैं? जान लें इससे जुड़े 4 जोखिमों के बारे में

Risks Associated With Botox In Hindi: बोटॉक्स करवाना चाहते हैं, तो जान लें कि इसकी वजह से मसल्स कमजोर हो सकती है, पेट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं और सिरदर्द या जी-मिचलाने की समस्या देखने को मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी बोटॉक्स करवाना चाहते हैं? जान लें इससे जुड़े 4 जोखिमों के बारे में

Risks Associated With Botox In Hindi: इन दिनों बोटॉक्स ट्रेंड में है। अपनी स्किन को एन्हैंस करना है, अपने लिप्स को सुंदर करना है या चीक्स और जॉ लाइन में सुधार करना है। कई लोग बोटॉक्स ट्रीटमेंट को अपनाते हैं। यहां तक कि बालों को खूबसूरत और शाइनिंग बनाने के लिए भी बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद ली जाती है। हालांकि, बोटॉक्स करवाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन, विशेषज्ञों की यह सलाहै कि हर तरह की तकनीकी प्रक्रिया के कुछ साइड इफेक्ट या उससे जुड़े कुछ रिस्क हो सकते हैं। इसलिए, बोटॉक्स करवाने से पहले जरूरी है कि आपको उनके बारे में पता हो।इस बारे में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।

बोटॉक्स करवाने के जोखिम

risks associated with botox 2

इंजेक्शन से जुड़े खतरे

बोटॉक्स में इंजेक्शन लगाए जाते हैं। ऐसा माथे, होंठ, गाल आदि हिस्सों में किया जाता है। इंजेक्शन से जुड़े कई तरह के रिस्क जुड़े होते हैं। इसमें सूजन, रेडनेस, ब्लीडिंग जैसे रिस्क शामिल हैं। इसके अलावा, कई संक्रमण और ब्लीडिंग जैसे जोखिम भी बोटॉक्स से संबंधित हैं। हालांकि, इस तरह की समस्याएं कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती हैं। अगर ऐसा न हो, तो व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को विस्तार से बताना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराने से पहले जान लें इससे जुड़े ये 7 मिथक और इनकी सच्चाई

सिरदर्द और जी-मिचलाना

risks associated with botox 1

बोटॉक्स इंजेक्शन लगाने के बाद सिरदर्द, जी-मिचलाना जैसी समस्याएं भी होती हैं। यहां तक कि कई बार बोटॉक्स की वजह से बुखार और ठंड लगने जैसी समस्या भी हो सकती है। असल में, जब माथे पर बोटॉक्स इंजेक्शन लगाए जाते हैं, तो कई बार नसें चोटिल हो जाती हैं या मसल्स पर निगेटिव असर पड़ने लगता है। ऐसे में सिरदर्द हो सकता है और माइग्रेन की परेशानी भी ट्रिगर हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें, तो इस तरह की समस्या कुछ ही घंटों में ठीक हो जाती है।

कब्ज और डायरिया

बोटॉक्स इंजेक्शन लगाने पर कई लोगों को कब्ज और डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वैसे इस तरह की समस्याएं काफी माइल्ड होती है, जो कि कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताहों तक रह सकती है। आपको बता दें कि बोटॉक्स इंजेक्शन की वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्याएं हो जाती है, जिससे कब्ज या डायरिया हो जाता है। इस तरह की कंडीशन में आप हेल्दी डाइट को फॉलो करके बोटॉक्स से जुड़े रिस्क को कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या हेयर फॉल रोकने के लिए बोटॉक्स करवाना सही है? जानें डॉक्टर से

मसल्स से जुड़ी परेशानी

अगर आप बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं, तो इस स्थिति में यह भी जान लें कि मसल्स से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। असल में, कई बार ऐसा हो सकता है कि बोटॉक्स इंजेक्शन लगाने पर इसका निगेटिव असर मसल्स पर पड़ सकता है। इससे सुन्नपन, मसल्स में कमजोरी आदि समस्याएं हो सकती हैं। 

All Image Credit: Freepik

Read Next

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों चाहिए होती है ज्यादा नींद? डॉक्टर से जानें वजह

Disclaimer