Is Botox Good For Hair Loss Know From Doctor In Hindi: इन दिनों कॉस्मेटिक्स फील्ड में बोटॉक्स की काफी चर्चा है। खासकर, सेलिब्रिटीज बोटॉक्स की मदद से अपने लुक को एन्हैंस करते हैं। आपको बता दें कि कई तरह के बोटॉक्स ट्रीटमेंट होते हैं। इसमें बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट भी है। ध्यान रखें कि बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत विटामिन, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की मदद से बालों को नॉरिश किया जाता है। वैसे भी यह बात हम सभी जानते हैं कि खराब जीवनशैली और प्रदूषित वातावरण के कारण हर कोई झड़ते बालों से परेशान हैं। कुछ मेडिकल कंडीशन की वजह से भी लोगों के बाल झड़ जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वाकई बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट की मददेस बालों का झड़ना रुक सकता है? इस बारे में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।
क्या हेयर फॉल रोकने के लिए बोटॉक्स करवाना सही है?- Is Botox Good For Hair Loss In Hindi
इन दिनों हेयर फॉल एक कॉमन समस्या हो गई है। एक समय में हेयर फॉले सिर्फ अधिक उम्र की महिलाओं और पुरुषों की समस्या थी। लेकिन, आज की तारीख में युवा भी हेयर लॉस की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। यही कारण है कि युवा वर्ग तेजी से बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट की ओर रुख कर रहा है। यह प्रक्रिया को आजमाने से पहले जरूरी है कि यह जान लिया जाए कि क्या वाकई बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट हेयर फॉल के लिए कारगर तरीका है? इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है, ‘बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट में इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है। यह सच है कि बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट की मदद से बालों नए सिरे से ग्रो करते हैं, हेयर फॉल कम होता है। असल में, हेयर ट्रीटमेंट के लिए इंजेक्शन स्कैल्प पर लगाए जाते हैं, जिसे मसल्स रिलैक्स होती हैं। इस तरह ब्लड फ्लो बेहतर होता है। यह बात जानते ही हैं कि जब सिर का ब्लड फ्लो बेहतर होता है कि इससे हेयर फॉल की समस्या रुकती है और नए बाल ग्रो करते हैं। यहां तक कि बोटॉक्स एंड्रोजेनिक एलोपेसिया से पीड़ित लोगों में बालों रिग्रो करेन में मदद करता है।’ कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बोटॉक्स बालों को ग्रो करने में मददगार ट्रीटमेंट है।
इसे भी पढ़ें: Hair Botox: आप भी करवाने जा रही हैं हेयर बोटॉक्स, तो जान लीजिए इसके नुकसान
टॉप स्टोरीज़
बालों के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट के फायदे
फ्रीजी हेयर दूर होते हैं
बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद से फ्रीजी हेयर की समस्या दूर होती है। यह समस्या अक्सर ड्राइनसे की वजह से बढ़ जाती है। जिन लोगों के बाल रूखे और बेजान होते हैं, उनके लिए बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट काफी कारगर तरीके से काम करता है।
बालों का वॉल्यूम बढ़ता है
अक्सर बालों के झड़ने की वजह से वॉल्यूम कम हो जाते हैं, जिससे बाल और भी पतले लगते हैं। वहीं, अगर आप बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं, तो इससे हेयर रिग्रो होते हैं, जिससे बालों के वॉल्यूम में सुधार होता है। बाल घने नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या है Hair Botox ट्रीटमेंट? जानें इस प्रकिया के बाद क्या करें और क्या नहीं
बाल शाइनिंग नजर आते हैं
बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट की मदद से बालों की शाइन को भी बढ़ाया जा सकता है। असल में, यह ट्रीटमेंट स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ावा देता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है, रूखापन दूर होता है। इस तरह बालों की शाइन भी बढ़ने लगती है।
दो मुंहे बाल खत्म होते हैं
बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट करवाने की वजह से दो मुंहे बालों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट की वजह से बालों का रूखापन दूर होता है और शाइन बढ़ती है। इसी क्रम में दो मुंहे बालों की समस्या भी कम होती है, जिससे हेयर फॉल में भी कमी देखी जा सकती है।