Doctor Verified

बालों के लिए फायदेमंद होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट से जानें कैसे?

Benefits Of Botox For Hair In Hindi: बालों के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट काफी फायदेमंद है। इससे बाल घने, मजबूत बनते हैं। इससे बालों की शाइन भी बढ़ती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए फायदेमंद होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट से जानें कैसे?

Benefits Of Botox For Hair In Hindi: इन दिनों युवा पीढ़ी बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट को खूब पसंद कर रही है। यह एक तरह का हेयर ट्रीटमेंट होता है, जो बालों को डीप कंडिशनिंग करने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान फिलर का उपयोग होता है, जिससे क्षतिग्रस्त बालों में सुधार करने की कोशिश की जाती है। हालांकि, यह ट्रेंड अभी बहुत ज्यादा प्रचलित नहीं हुआ है। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट के कई विशेष फायदे हैं। यहां हम जानेंगे कि बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट करवाने से बालों को किस तरह के फायदे मिलते हैं। इस बारे में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।

बालों के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट के फायदे- Benefits Of Botox For Hair In Hindi

benefits of botox for hair 1

बाल मजबूत बनते हैं

जैसा कि हमने कुछ देर पहले ही बताया है कि क्षतिग्रस्त बालों के लिए यानी डैमेज बालों में सुधार के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट किया जाता है। यही नहीं, अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं, बालों के अंतिम सिरे दो मुंहे हैं या बाल बहुत ज्यादा पतले हैं। इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या हेयर फॉल रोकने के लिए बोटॉक्स करवाना सही है? जानें डॉक्टर से

बालों की ग्रोथ होती है

बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को स्टिमुलेट किया जाता है। इसका मतलब है कि बोटॉक्स ट्रीटमेंट स्कैल्प में ब्लड फ्लो में सुधार करता है, जिससे स्कैल्प हेल्दी होती है। हेल्दी स्कैल्प की मदद से बालों की ग्रोथ में सुधार होता है।

बालों की  शाइन बढ़ती है

बोटॉक्स ट्रीटमेंट बालों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जा सकता है। अगर बोटॉक्स ट्रीटमेंट सफल रहता है, तो इससे बालों की शाइन बढ़ती है, बाल ज्यादा स्मूद नजर आते हैं और बालों के वॉल्यूम में भी सुधार होता है। इससे बाल घने नजर आते हैं। यहां तक कि बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद से फ्रिजी हेयर की समस्या भी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: Hair Botox: आप भी करवाने जा रही हैं हेयर बोटॉक्स, तो जान लीजिए इसके नुकसान

स्कैल्प की समस्या दूर होती है

आपने अक्सर देखा होगा कि सर्दी बढ़ते ही बालों में ड्राइनेस बढ़ जाती है, जिससे डैंड्रफ और इचिंग की समस्या होने लगती है। वहीं, बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाया जाए, तो इस तरह की दिक्कतें दूर हो जाती हैं, जिससे स्कैल्प हेल्थ में सुधार होता है।

बालों को प्रोटेक्शन

बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने से बालों पर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं रह जाती है। इस तरह, आप अपने बालों को हीट स्टाइलिंग टूल से बचा सकते हैं। यही नहीं, बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद से बालों को कलर ट्रीटमेंट से भी प्रोटेक्शन मिल जाती है।

एंटी-एजिंग

आपने कई बार देखा होगा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, इसका निगेटिसर असर त्वचा और बालों पर भी दिखने लगता है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ हेयर फॉल बढ़ने लगता है और बालों में स्प्लिट एंड निकल आते हैं। यहां तक कि आपका हर हेयर स्ट्रैंड कमजोर होने लगता है। वहीं, बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने से इस तरह की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने से जानें जरूरी बातें

यह सच है कि बोटॉक्स ट्रीटमेंट के कई फायदे हैं। लेकिन, इसका यह मतलब नहीं है कि इसके नुकसान नहीं है। इसलिए, जब भी इस प्रोसेस को करवाना चाहें, तो पहले प्रोफेशनल से बातचीत करें। इसके साइड इफेक्ट के बारे में जान लें। इसके बाद ही इस प्रक्रिया को आजमाएं। ध्यान रखें कि साइड इफेक्ट के तौर पर बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने के बाद कई दिनों तक आपको इचिंग की प्रॉब्लम हो सकती है, जो कि कुछ समय बाद ठीक हो जाती है। फिर भी खुजली बनी रहे, तो एक्सपर्ट को बताना न भूलें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Nose Fillers करवाने की सोच रही हैं, तो एक्सपर्ट से जान लें इससे होने वाले नुकसान

Disclaimer