अच्छे बालों की चाह हर किसी को होती है। इसके लिए लोग अलग-अलग हेयर सीरम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं, कुछ लोग तो आकर्षक बाल पाने के लिए कैरेटीन और सिस्टीन हेयर ट्रीटमेंट भी कराते हैं। यह ट्रीटमेंट थोड़े से महंगे होते हैं। आमतौर पर यह ट्रीटमेंट बालों को सीधा करने के लिए कराया जाता है। यह ट्रीटमेंट एक दिन नहीं बल्कि 2 से 3 महीनों तक चलता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोसर्जन डॉ. अग्नि कुमार बोस से जानते हैं बालों के लिए कौन सा ट्रीटमेंट कराना ज्यादा फायदेमंद होता है।
क्या है कैरोटीन और सिस्टीन ट्रीटमेंट (What is Keratine and Cysteine Treatment)
डॉ. अग्नि के मुताबिक कैरोटीन एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जो बालों, नाखून और स्किन पर पाया जाता है। यह प्रोटीन बालों को मजबूत करने में मददगार होता है। वहीं, सिस्टेन एक प्रकार का अमीनो एसिड होता है, जो कैरोटीन को बनाने में मदद करता है। दोनों ही ट्रीटमेंट बालों को मजबूत बनाने और सीधा करने के लिए किए जाते हैं। सिस्टीन ट्रीटमेंट करने के लिए ग्लाइकोसिडिक एसिड का भी इस्तेमाल किया जाता है।
View this post on Instagram
कौन सा ट्रीटमेंट है बालों के लिए ज्यादा अच्छा (Which Treatment is Good for Hair)
डॉक्टर के मुताबिक कैरोटीन ट्रीटमेंट की तुलना में सिस्टीन ट्रीटमेंट कराना एक सुरक्षित विकल्प साबित हो सकता है। इस ट्रीटमेंट से बालों और त्वचा को काफी कम नुकसान पहुंचते हैं। कुछ मामलों में इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। वहीं, कैरोटीन ट्रीटमेंट लेने से कई नुकसान हो सकते हैं। दरअसल, इस ट्रीटमेंट को करने के दौरान formaldehyde नामक कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों के झड़ने और टूटने का कारण बनता है। यह ट्रीटमेंट अस्थमा और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का भी कारण बनते हैं।
इसे भी पढ़ें - केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद झड़ रहे हैं बाल, तो अपनाएं ये टिप्स, कम होगा हेयरफॉल
कैरोटीन ट्रीटमेंट कराने के के नुकसान (Side Effects of Keratin Treatment)
- कैरोटीन ट्रीटमेंट कराने से सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचता है।
- कैरोटीन ट्रीटमेंट कराने से बालों की स्ट्रेंथ कम होने के साथ ही एलर्जी भी महसूस हो सकती है।
- ऐसे में जी मचलाने और सिरदर्द जैसी समस्या भी हो सकती है।
- ऐसे में गले में इंफेक्शन होने के अलावां आंखों में भी जलन महसूस हो सकती है।