Keratin Cysteine or Hair Botox Which treatment is good for Hair: महिलाएं अपने बालों को स्ट्रेट रखने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं। लंबे समय तक बाल स्ट्रेट रहें इसके लिए ट्रीटमेंट के बाद महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। खासकर जिन महिलाओं के बाल घुंघराले हैं वो बालों को स्ट्रेट करने के लिए केराटिन, सिस्टीन या हेयर बोटोक्स जैसे ऑप्शन ट्राई करती हैं। लेकिन इन तीनों ही हेयर ट्रीटमेंट में से आपके लिए बेहतर कौन सा है ये जानना भी बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं केराटिन, सिस्टीन या हेयर बोटोक्स में क्या अंतर है और बालों के लिए कौन सा ट्रीटमेंट अच्छा है।
क्या है केराटिन ट्रीटमेंट- What is Keratin Treatment
केराटिन ट्रीटमेंट बालों को सीधा करने के लिए किया जाता है। डॉक्टर आंचल पंथ की मानें तो केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से घुंघराले बाल स्ट्रेट लगते हैं। इससे बालों की रंगत में भी सुधार आता है। केराटिन ट्रीटमेंट के दौरान बालों में फॉर्मेल्डिहाइड या ग्लाइकोसिडिक एसिड का उपयोग किया जाता है ताकि बाल सीधे, और चमकदार दिखें। एक्सपर्ट का कहना है कि एक बार केराटिन ट्रीटमेंट करवाने के बाद यह बालों को 4 से 6 महीने तक स्ट्रेट रखता है। लेकिन जैसे ही इसका असर खत्म होता है, तो बाल पहले के मुकाबले ज्यादा घुंघराले और फ्रीजी नजर आ सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
क्या है सिस्टीन हेयर ट्रीटमेंट- What is Cysteine Hair Treatment?
बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस ट्रीटमेंट में ग्लाइकोसिडिक एसिड, सिस्टीन और एसिटिक एसिड का इस्तेमाल होता है। यह केराटिन जैसे डाइसल्फाइड प्रोसेस को पूरी तरह से नहीं तोड़ता है। यह ट्रीटमेंट सिर्फ 3 महीने तक चलता है। एक्सपर्ट का कहना है कि सिस्टीन में फॉर्मल्डेहाइड नहीं होता है, इसलिए यह केराटिन के मुकाबले कम हानिकारक होता है।
इसे भी पढ़ेंः हेयर केयर रूटीन में इन 2 तरीकों से शामिल करें बाजरा, बाल बनेंगे लंबे और घने
हेयर बोटॉक्स क्या है- What is Hair Botox
स्किन बोटॉक्स की तरह की बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हेयर बोटॉक्स किया जाता है। इसमें डैमेज बालों को अंदर से ठीक किया जाता है। डॉक्टर आंचल पंथ का कहना है हेयर बोटोक्स में बालों के डैमेज को खत्म करके उन्हें हेल्दी बनाने के लिए कैवियार ऑयल, विटामिन बी-5 और विटामिन ई जैसे केमिकल्स को जरूरत के अनुसार मिलाकर बालों पर लगाया जाता है। एक्सपर्ट्स बालों के बोटॉक्स ट्रीटमेंट में यूज़ किये जाने वाले प्रोडक्ट्स को काफी हद तक सुरक्षित मानते हैं। एक बार हेयर बोटॉक्स करवाने के बाद यह प्रक्रिया 2 से 3 महीने तक चलती है। यदि आपके बाल रूखे, घुंघराले, कलर्ड हैं, तो यह बालों को अधिक चमकदार दिखाने में मदद कर सकता है।
View this post on Instagram
केराटिन, सिस्टीन या हेयर बोटोक्स क्या है बेहतर?
डॉ. पंथ का कहना है कि केराटिन, सिस्टीन या हेयर बोटोक्स या कोई भी अन्य हेयर केयर ट्रीटमेंट बालों के लिए अच्छा नहीं होता है। इनकी वजह बालों का झड़ना और टूटना बढ़ सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी हेयर ट्रीटमेंट को करवाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि 10 में 8 मामलों में बालों के टूटने, गिरने, झड़ने और अनियमित सफेद होने की समस्या को डाइट और नेचुरल तरीकों से ही ठीक किया जा सकता है।
Image credit: Freepik.com