Homemade Keratin Hair Mask In Hindi: धूल-मिट्टी और बालों की देखभाल की कमी के कारण आज के समय में ज्यादातर लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में बालों को मजबूती देने और हेल्दी बनाने के लिए घर पर नारियल तेल और चावल से बने केराटिन हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह केमिकल युक्त केराटिन ट्रीटमेंट का एक सुरक्षित विकल्प है। बता दें, नारियल तेल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन-ई और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देने में सहायक है। वहीं, चावल में केराटिन होता है, जिससे बालों में नेचुरल रूप से चमक लगाने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें नारियल के दूध और चावल के केराटिन हेयर मास्क को बनाने के तरीका क्या है? और इससे क्या-क्या फायदे होते हैं?
कैसे बनाएं नारियल के दूध और चावल का केराटिन हेयर मास्क? - How To Make Coconut Milk And Rice Keratin Hair Mask In Hindi
इसके लिए नारियल को काटकर, इसमें नारियल पानी को डालकर अच्छे से पीस लें। अब इसको छानकर इसका दूध छानकर अलग कर लें। अब नारियल के दूध में पके हुए चावलों को डालें पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें नारियल तेल को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 2 घंटों के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें। आप चाहें तो इस हेयर मास्क में शहद को मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शाइनी और स्मूद बालों के लिए ट्राई करें अलसी से बना केराटिन हेयर मास्क
नारियल के दूध और चावल का केराटिन हेयर मास्क के फायदे - Benefits of Coconut Milk and Rice Keratin Hair Mask In Hindi
बालों को हाइड्रेट रखे
नारियल तेल और नारियल के दूध में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस हेयर मास्क को लगाने से बालों और स्कैल्प में नमी बनाए रखने और गहराई से पोषण देने में मदद मिलती है। जिससे बालों और स्कैल्प हेल्दी होते हैं।
बालों को शाइनी बनाए
नारियल के दूध और चावल से केराटिन हेयर मास्क में भरपूर मात्रा में हेल्दी फैट्स और विटामिन-ई होते हैं। ऐसे में इसे लगाने से बालों में मॉइस्चर को लॉक कर बालों को जड़ों से पोषक देने में मदद मिलती है, जिससे बालों को नेचुरल रूप से शाइनी और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।
बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे
नारियल तेल में अच्छी मात्रा में विटामिन-ई होता है। ऐसे में इस हेयर मास्क को लगाने से बालों को जड़ों से मजबूती देने, बालों को ग्रोथ को बढ़ावा देने, साथ ही, बालों को मोटा और घना बनाने मे मदद मिलती है, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
बालों का रूखापन दूर करे
नारियल के दूध और चावल से केराटिन हेयर मास्क में विटामिन्स और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे लगाने से बालों के रूखेपन को दूर करने, स्मूथ बनाने और बालों को सिल्की बनाने में मदद मिलती है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए अपनाएं ये डेली हेयर केयर रूटीन, मजबूत भी बनेंगे बाल
बालों को टूटने से रोके
नारियल के दूध और चावल से केराटिन हेयर मास्क में मौजूद स्टार्च बालों पर एक कोटिंग बनाता है, जिससे बालों का यूवी किरणों से बचाव करने, किसी भी तरह के डैमेज से बचाने और बालों को झड़ने-टूटने से रोकने में मदद मिलती है। बता दें, चावल में अमीनो एसिड होता है, जिससे बालों को जड़ों से मजबूती देने में मदद मिलती है।
स्कैल्प को हेल्दी रखे
नारियल के दूध और नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इस केराटिन हेयर मास्क को लगाने से स्कैल्प को पोषण देने और संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है, जिससे बालों का स्वास्थ्य अच्छा होता है।
निष्कर्ष
नारियल का दूध और चावल केराटिन हेयर मास्क में मौजूद पोषक तत्व बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इससे बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
ध्यान रहे, किसी भी तरह की समस्या महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें, साथ ही, बालों से जुड़ी समस्या अधिक होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।