होली के बाद ड्राई और फ्रिजी बालों से बचने के लिए ऐसे करें DIY हेयर स्पा, जानें स्टेप्स और फायदे

होली के रंगों से ड्राई-फ्रिजी बालों को मुलायम बनाने के लिए DIY हेयर स्पा करें। ऑयलिंग, स्टीमिंग, हेयर मास्क और डीप कंडीशनिंग से बालों नमी मिलेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
होली के बाद ड्राई और फ्रिजी बालों से बचने के लिए ऐसे करें DIY हेयर स्पा, जानें स्टेप्स और फायदे

होली खेलने का मजा जितना ज्‍यादा होता है, उसके बाद बालों की हालत उतनी ही खराब हो सकती है। रंगों में मौजूद केमिकल्स बालों की नमी छीन लेते हैं, जिससे वे रूखे, बेजान और फ्रिज़ी हो जाते हैं। कई बार बालों में खुजली, स्कैल्प ड्राईनेस और डैमेज जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं। मार्केट में मिलने वाले हेयर ट्रीटमेंट महंगे होते हैं और उनमें मौजूद केमिकल्स कभी-कभी बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बना DIY हेयर स्पा सबसे अच्छा तरीका है, जिससे आप बालों की खोई हुई नमी वापस ला सकते हैं। इस स्पा में इस्तेमाल होने वाले नेचुरल इंग्रीडिएंट्स बालों को गहराई से पोषण देंगे, उन्हें हाइड्रेट करेंगे और स्कैल्प को स्वस्थ बनाएंगे। खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और यह पूरी तरह से नेचुरल होता है, जिससे बालों पर किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आइए जानते हैं, होली के बाद घर पर कैसे करें DIY हेयर स्पा और इसके क्या फायदे हैं।

होली के रंगों से ड्राई-फ्र‍िजी हुए बालों के ल‍िए हेयर स्पा करने के स्टेप्स- Hair Spa Steps For Dry and Fizzy Hair

होली के बाद बालों को ठीक करने के लिए DIY हेयर स्पा का सही तरीका अपनाना जरूरी है। यहां स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं-

1. ऑयलिंग करें- Hot Oil Massage

होली के बाद बालों को नमी लौटाने के लिए सबसे पहले बालों में ऑयलिंग (Hair Oiling) करें। गुनगुने नारियल तेल, जैतून तेल या बादाम तेल से 5-10 मिनट तक हल्की मसाज करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और ड्राईनेस कम होगी।

2. स्टीमिंग- Steam for Deep Hydration

बालों को हाइड्रेट करने के लिए स्टीमिंग जरूरी है। एक गर्म तौलिया बालों में लपेट लें और 10-15 मिनट तक रखें। इससे तेल अच्छी तरह से बालों की जड़ों में पहुंचेगा और बाल सॉफ्ट होंगे।

3. हेयर मास्क लगाएं- Apply Nourishing Hair Mask

हेयर मास्क बालों को डीप कंडीशनिंग देता है। होली के बाद केले, दही, शहद और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।

4. माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं- Use Mild Shampoo

रासायनिक रंगों के असर को कम करने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। इससे बालों की नेचुरल नमी बनी रहेगी और वे ज्यादा ड्राई नहीं होंगे।

5. डीप कंडीशनिंग करें- Deep Conditioning for Extra Moisture

शैंपू के बाद एक अच्छी क्वालिटी का कंडीशनर लगाएं या फिर होममेड कंडीशनर जैसे एलोवेरा जेल या नारियल दूध का इस्तेमाल करें। यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएगा।

6. सीरम या लीव-इन कंडीशनर लगाएं- Apply Serum for Frizz Control

बाल धोने के बाद हेयर सीरम या लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह बालों को फ्रिज-फ्री बनाएगा और उन्हें स्मूद लुक देगा।

इसे भी पढ़ें- हेयर स्‍पा करवाने से पहले और बाद में फॉलो करें ये हेयर केयर ट‍िप्‍स, स्‍वस्‍थ रहेंगे बाल

DIY हेयर स्पा के फायदे- Hair Spa Benefits

hair-spa

  • घर पर क‍िया गया हेयर स्पा ट्रीटमेंट ड्राई बालों को गहराई से मॉइश्चराइजर करता है और उन्हें फिर से हेल्दी बनाता है।
  • अगर बाल ज्यादा फ्रिजी और उलझे हुए लग रहे हैं, तो DIY हेयर स्पा से वे मैनेजेबल हो जाते हैं।
  • यह स्पा स्कैल्प की सफाई करता है और डैंड्रफ व खुजली जैसी समस्याओं से बचाने में मदद करता है।
  • हेयर स्पा के बाद बालों में नेचुरल ग्लो आता है और वे पहले से ज्यादा सॉफ्ट दिखते हैं।
  • अच्छी तरह से की गई ऑयलिंग और स्टीमिंग बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करती है।

होली के बाद बालों की केयर करना जरूरी है, क्योंकि रंगों में मौजूद केमिकल्स उन्हें ड्राई और कमजोर बना सकते हैं। DIY हेयर स्पा एक बेहतरीन तरीका है जिससे बालों की खोई हुई नमी लौट सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

डैंड्रफ होने पर क्या नहीं करना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer