हेयर स्पा से बाल बनते हैं सॉफ्ट और शाइनी, जानें घर पर कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका

Coconut for Hair:  नारियल सेहत, त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। आप नारियल से हेयर स्पा क्रीम बना सकते हैं। जानें कैसे-
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर स्पा से बाल बनते हैं सॉफ्ट और शाइनी, जानें घर पर कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका

Coconut for Hair: नारियल के फायदों के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। नारियल का इस्तेमाल खाने, त्वचा और बालों के लिए किया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं नारियल हेयर स्पा के बारे में। आप अक्सर बालों पर नारियल का तेल लगाते होंगे, लेकिन आप चाहें तो नारियल से हेयर स्पा क्रीम (Coconut Hair Spa at Home) भी तैयार कर सकते हैं। नारियल हेयर स्पा से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं। साथ ही इस हेयर स्पा को आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है। नारियल हेयर स्पा से बालों की लंबाई (Coconut for Hair Growth) बढ़ती है, बाल चमकदार भी बनते हैं। चलिए जानते हैं नारियल हेयर स्पा से बालों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं (Coconut Benefits for Hair)। 

कोकोनट हेयर स्पा क्रीम लगाने के फायदे (Coconut Hair Spa at Home Benefits)

1. बालों को मजबूत बनाए नारियल (Coconut for Strong Hair)

नारियल हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। नारियल स्पा हेयर क्यूटिकल्स की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है। बालों को मजबूत बनाने के लिए आप नारियल हेयर स्पा (Coconut Hair Spa) क्रीम लगा सकते हैं। 

beautiful hair

2. बालों को प्रोटीन दे नारियल 

अधिकतर लोगों बालों को प्रोटीन देने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट करवाते हैं। यह ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है, साथ ही बार-बार भी करवाना पड़ता है। ऐसे में आप नारियल हेयर स्पा घर पर ही ले सकते हैं। इससे बालों को पर्याप्त प्रोटीन मिलेगा, बाल मजबूत बनेंगे

3. बालों को सॉफ्ट बनाए नारियल स्पा

नारियल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद तत्व बालों को सॉफ्ट बनाने में असरदार है। नारियल में विटामिन ई होता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। घर पर नारियल हेयर स्पा करने से बाल सॉफ्ट, स्मूद और स्ट्रॉन्ग बनते हैं।

इसे भी पढ़ें - बालों को बढ़ाने और लंबा करने के लिए लगाएं ये 7 तरह के तेल, जानें ऑयल मसाज का सही तरीका

4. हेयर फॉल रोके कोकोनट स्पा (Coconut for Hair Fall Control)

कई लड़कियों को हेयर फॉल की समस्या रहती है, ऐसे में वे महंगे हेयर प्रोक्डट का इस्तेमाल करती हैं। आप चाहें तो सिर्फ कोकोनट हेयर स्पा से भी हेयर फॉल रोक सकते हैं। नारियल बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, बालों के झड़ने को रोकता है।

5. बालों को रिपेयर करे नारियल

नारियल क्रीम से स्पा लेने से डैमेज बालों की समस्या दूर होती है। नारियल डैमेज बालों को रिपेयर करता है। साथ ही बालों को नैचुरल कंडीशनर भी करता है। बालों को सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए घर पर ही नारियल स्पा करें।

coconut hair spa

कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका (How to Make a Hair Spa at Home)

  • एक नारियल लें, इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब नारियल के टुकड़े मिक्सी में डालें, साथ में एक कप पानी भी डालें। दोनों को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। 
  • इसके बाद एक मलमल का कपड़ा लें, इसे कसकर बांधें और नारियल को एक कटोरी में निचोड़ लें।
  • इससे कोकोनट मिल्क तैयार हो जाएगा। आप इसे गाढ़ा रखें, यह स्पा क्रीम के तौर पर काम करेगा।

इसके अलावा आप चाहें तो नारियल की मलाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नारियल की मलाई को निकालकर हल्का गर्म कर लें। आप इसे अपने बालों की जड़ों, लैंथ तक अच्छी तरह से लगाएं। अब एक बर्तन में पानी गर्म करें, इसमें टॉवल डालें, निचोड़कर और बालों पर लगा लें। फिर आप 20-25 मिनट बालों टॉवल को बालों से हटा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - बालों को स्ट्रेट और चमकदार बनाने में फायदेमंद है एलोवेरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल

अगर आपके बाल अधिक ड्राई हैं, तो आपको कोकोनट हेयर स्पा जरूर लेना चाहिए। यह डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है। हेयर फॉल रोकने के लिए भी नारियल हेयर स्पा लेना फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं, तो इसे लेने से बचें। इससे आपका स्कैल्प, बाल अधिक ऑयली हो सकते हैं।

Read Next

Homemade Onion Shampoo: प्याज के छिलके से बनाएं नैचुरल शैम्पू, बालों के लिए है बहुत फायदेमंद

Disclaimer