आज कल बाजार में मिलने वाले शैम्पू में मौजूद कैमिकल से परेशान होकर लोग नैचुरल उपायों का रुख कर रहे हैं। प्याज हमारे बालों के लिए कितने फायदेमंद होती है ये तो हम सब जानते हैं पर क्या आपको पता है कि प्याज के छिलके भी बालों की ग्रोथ और मजबूती को बढ़ाने का काम करते हैं। घर पर हम प्याज के न जाने कितने छिलके कूड़े में फेंक देते हैं पर आप उन्हीं छिलकों से बालों को हेल्दी रखने के लिए टोनर और शैम्पू बना सकते हैं। प्याज के छिलकों को फेंकने के बजाय आप उससे नैचुरल शैम्पू बनाने के लिए कैसे इस्तेमाल करना है ये हम आगे जानेंगे।
image source:maxresdefault
प्याज के छिलके से बने शैम्पू के फायदे (Benefits of homemade onion peel shampoo)
प्याज के छिलके से आप घर बैठे नैचुरल शैम्पू बना सकते हैं। जानते हैं इसक फायदे-
टॉप स्टोरीज़
- इस शैम्पू में किसी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए ये आपके बालों के लिए पूरी तरह से सेफ है।
- प्याज के छिलके से बने शैम्पू को लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बालों की ग्रोथ होती है।
- प्याज के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिससे बाल झड़ने की समस्या दूर हेाती है।
- प्याज के छिलके में विटामिन ई, ए, सी आदि मौजूद होते हैं जिससे बाल लंबे समय तक घने रहते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों की समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो लगाएं त्रिफला, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का तरीका
प्याज के छिलके से शैम्पू कैसे बनाएं? (How to make shampoo with onion peels)
1. प्याज का शैम्पू बनाने के लिए आपको प्याज के छिलके, मेथी दाने, एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करना है।
2. शैम्पू बमाने के लिए आप आप चार से पांच प्याज के छिलके को निकाल लें। इन छिलकों को कलेक्ट करके एक बर्तन में डालें।
3. बर्तन में प्याज के छिलके के साथ मेथी दाने डालें और पानी डालकर और चाय की पत्ती डालकर पानी को उबल जाने दें।
4. जब पानी अच्छी तरह से उबल जाएगा तो उसका रंग बदलने लगेगा और प्याज के छिलके का अर्क उसमें निकल जाएगा।
5. इसके बाद गैस को बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें, जब पानी ठंडा हो जाए तो आप उसे छानकर एक शीशी में भर लें।
6. अब उसमें एलोवेरा जेल, 2 विटामिन ई की कैप्सूल का ऑयल ओर अगर चाहें तो माइल्ड बेबी शैम्पू मिला दें।
7. शैम्पू का 8 से 10 घंटे बाद बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इस शैम्पू को आप कभी भी झटपट बना सकते हैं।
प्याज के छिलके से शैम्पू बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें
image source:emedihealth.com
अगर आप प्याज के छिलके से शैम्पू बना रहे हैं तो आप बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करेंगे तो शैम्पू ज्यादा समय के लिए अच्छा रहेगा वहीं नैचुरल प्लांट से एलोवेरा जेल निकालकर डालने पर आप शैम्पू को ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा शैम्पू को नैचुरल रखने के लिए उसमें बेबी शैम्पू मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती पर आपको लग रहा है कि स्कैल्प क्लीन नहीं हुआ है तो आप माइल्ड बेबी शैम्पू मिक्स कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- खूबसूरत बालों के लिए अपनाएं ये 8 हेल्दी आदतें
प्याज के छिलके से बने शैम्पू को स्टोर कैसे करें? (How to store onion peel shampoo)
प्याज के छिलके से बने शैम्पू को स्टोर करने के लिए आप साफ कंटेनर लें और उसमें शैम्पू को 5 से 6 दिन के लिए स्टोर करें। प्याज ने बनने वाले वाले किसी भी उत्पाद को ज्यादा समय के लिए स्टोर नहीं करना चाहिए क्योंकि प्याज ज्यादा दिनों तक रखने पर खराब होने लगता है। आप प्याज के छिलके से बने शैम्पू को कम मात्रा में बनाएं और 5 से 6 दिन के अंदर खत्म कर लें और जरूरत पड़ने पर और बना लें। इसके साथ ही प्याज के छिलके के शैम्पू को बनाने के बाद ज्यादा समय के लिए न रखें उसे 8 से 10 घंटे बाद इस्तेमाल कर लें।
अगर आपको प्याज से एलर्जी है तो आप डॉक्टर से सलाह लिए बगैर प्याज के छिलके से बनने वाले शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
main image source: ultimatehealth, twitter