Diwali Special DIY serums to Increase Hair Growth: पूरे देश में दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। घर की सफाई, शॉपिंग और मिठाइयों की लिस्ट की तैयारी भी पूरी है। इस वक्त घर की सफाई और बाजार की भागदौड़ में आप अपनी केयर करना भूल जाते हैं और इसका असर आपके शरीर के साथ ही साथ दिखता है आपके बालों पर। सोने से शरीर की थकावट तो दूर हो जाती है, लेकिन आपके बालों का क्या? दिवाली पर घर को परफेक्ट लुक देने के चक्कर में ज्यादातर महिलाएं अपने बालों की देखभाल करना भूल गई हैं, जिसकी वजह से बाल फ्रिजी और डैमेज नजर आ रहे हैं।
दिवाली (Diwali Celebrations 2024) का मौका है, तो बालों को खूबसूरत दिखाना भी जरूरी है, लेकिन पार्लर जाने का भी तो वक्त नहीं है। इस खास मौके पर अगर आप भी बालों से जुड़ी परेशानी से जूझ रही हैं, तो हम आपको 3 DIY हेयर सीरम (DIY serums to Increase Hair Growth) के बारे में बताने जा रहे हैं। इन तीनों सीरम की खास बात यह है कि बालों को मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे बाल शाइनी और मुलायम नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या रातभर चेहरे पर दूध लगाकर रखना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय
1. एलोवेरा और नारियल तेल का सीरम- Aloe Vera and Coconut Oil Serum
एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड पाया जाता है। वहीं, नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है। यह दोनों ही चीजें बालों को नमी देने में मदद करते हैं। जिससे बालों का झड़ना, टूटना और डैमेज कम होता है। एलोवेरा और नारियल तेल के पोषक तत्व बालों की फ्रिजीनेस को दूर कर इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः डल और बेजान त्वचा की खूबसूरती निखार सकता है जीरा पानी, जानें इसे पीने का सही तरीका
सामग्री की लिस्ट
- एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
- नारियल तेल - 1 बड़ा चम्मच
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल - 5-6 बूंदें
बनाने का तरीका
- एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नारियल तेल को अच्छे से मिलाएं।
- इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छे से मिश्रण को तैयार कर लें।
- आपका एलोवेरा और नारियल तेल का हेयर सीरम तैयार हो चुका है।
- इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
- बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों पर इस सीरम का स्प्रे करें। इस सीरम को बालों की जड़ों में न लगाएं।
2. ग्रीन टी और बादाम तेल का सीरम- Green Tea and Almond Oil Serum
ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन नामक तत्व स्कैल्प को पोषक देकर बालों की समस्या से राहत दिलाता है। इसके साथ बादाम के तेल में विटामिन-ए, विटामिन-ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को गहराई से मॉइश्चराइजर करते हैं, जिससे बाल स्मूथ बनते हैं। ग्रीन टी और बादाम तेल के पोषक तत्व बालों का गिरना व टूटना बंद करने में भी सहायक होते हैं।
सामग्री की लिस्ट
- ग्रीन टी - 1 कप
- बादाम तेल - 1 बड़ा चम्मच
- ऑलिव ऑयल- 4 से 5 बूंदें
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक पैन में 1 कप पानी को गर्म करके ग्रीन टी बैग डालकर ग्रीन टी बनाकर तैयार कर लें।
- ग्रीन टी को ठंडा होने दें और फिर इसमें बादाम तेल और ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं।
- आपका ग्रीन टी और बादाम तेल का हेयर सीरम तैयार हो चुका है।
- इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और हल्के हाथों से बालों में स्प्रे करें।
- आप चाहें तो बालों को शैंपू से धोने से बाद भी ये हेयर सीरम लगाकर बालों को सेट कर सकते हैं।
3. गुलाब जल और आर्गन ऑयल का सीरम- Rosewater and Argan Oil Serum
गुलाब जल और आर्गन ऑयल के पोषक तत्व स्कैल्प और बालों पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाकर फ्रिजिनेस को दूर करते हैं। जिससे बाल खूबसूरत और घने नजर आते हैं।
सामग्री की लिस्ट
- गुलाब जल - 2 बड़े चम्मच
- आर्गन तेल - 1 बड़ा चम्मच
- टी ट्री एसेंशियल ऑयल - 5-6 बूंदें
बनाने का तरीका
- गुलाब जल और आर्गन तेल को मिलाकर इसमें टी ट्री ऑयल मिलाएं।
- इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें।
- आपका गुलाब जल और आर्गन ऑयल का सीरम तैयार हो चुका है।
- बालों पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मालिश करें।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
हम उम्मीद करते हैं दिवाली ही नहीं बल्कि आप कई त्योहारों में इन DIY हेयर सीरम को जरूर लगाएंगें और बालों को खूबसूरत बनाएंगे।
Image Credit: Freepik.com