सीरम छोड़ें, बालों को हेल्दी और मॉइश्चराइज रखने के लिए ट्राई करें ये 5 नेचुरल स्प्रे, डैमेज से बचेंगे बाल

केमिकल युक्त सीरम के बजाय बालों को हेल्दी, मॉइश्चराइज रखने के लिए ट्राई करें एलोवेरा, चावल, नारियल आद‍ि से बने नेचुरल हेयर स्‍प्रे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सीरम छोड़ें, बालों को हेल्दी और मॉइश्चराइज रखने के लिए ट्राई करें ये 5 नेचुरल स्प्रे, डैमेज से बचेंगे बाल

सुंदर और स्वस्थ बालों के लिए हम अक्सर हेयर केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जिनमें सीरम सबसे आम है। सीरम बालों को चमकदार और मुलायम बनाने का दावा करता है, लेकिन क्या आपने कभी इसके दुष्प्रभावों के बारे में सोचा है? बाजार में मौजूद ज्‍यादातर सीरम में सिलिकॉन, एल्कोहल और केमिकल्स होते हैं, जो बालों को अस्थायी रूप से मुलायम बनाते हैं लेकिन लंबे समय में उन्हें कमजोर और रूखा कर सकते हैं। रोजाना सीरम लगाने से बालों की नेचुरल नमी कम हो जाती है, जिससे वे ज्यादा फ्रिजी और बेजान हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों को सच में हेल्दी और मॉइश्चराइज रखना चाहते हैं, तो आपको नेचुरल उपाय अपनाने चाहिए। प्राकृतिक रूप से तैयार किए गए हेयर स्प्रे बालों की नमी को बनाए रखते हैं, उन्हें मजबूत बनाते हैं और किसी भी तरह के केमिकल नुकसान से बचाते हैं। इस लेख में हम आपको 5 बेहतरीन नेचुरल हेयर स्प्रे के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों की खूबसूरती को बनाए रखने में मदद करेंगे।

नेचुरल हेयर स्प्रे के फायदे- Benefits of Natural Hair Sprays

rose-water-hair-spray

  • ये स्प्रे बिना किसी हानिकारक तत्व के बालों को पोषण देते हैं।
  • ये बालों में नेचुरल हाइड्रेशन को बरकरार रखते हैं, जिससे ड्राई बालों की समस्‍या और फ्रिजी हेयर नहीं होते।
  • प्राकृतिक सामग्री बालों को पोषण देती हैं और हेयर ग्रोथ में मदद करती है।
  • कुछ स्प्रे स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ को रोकते हैं।
  • इन्हें बनाना बेहद आसान है और ये बाजार के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स से सस्ते होते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों को स्ट्रेट करना है तो घर पर बनाएं ये खास हेयर स्प्रे, जानें बनाने का तरीका

सीरम क्यों हो सकता है नुकसानदायक?- Why Should You Avoid Hair Serum

  • ज्‍यादातर सीरम में सिलिकॉन होता है, जो बालों पर परत बनाकर अस्थायी चमक देता है लेकिन नमी को बाहर नहीं आने देता।
  • लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बाल ड्राई और फ्रिजी हो सकते हैं।
  • सीरम में मौजूद केमिकल्स स्कैल्प पर बिल्डअप जमा कर सकते हैं, जिससे डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है।
  • कुछ सीरम में एल्कोहल होता है, जो बालों को डिहाइड्रेट कर सकता है।
  • नेचुरल हेयर स्प्रे बेहतर विकल्प हैं क्योंकि वे बालों की सेहत को बनाए रखते हैं और किसी भी साइड इफेक्ट के बिना उन्हें पोषण देते हैं।

बालों को हेल्दी और मॉइश्चराइज रखने के लिए 5 बेहतरीन नेचुरल हेयर स्प्रे- Best Natural Hair Sprays for Healthy and Moisturized Hair

aloe-vera-hair-spray

1. एलोवेरा और गुलाब जल हेयर स्प्रे- Aloe Vera and Rose Water Hair Spray

एलोवेरा बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और उन्हें मुलायम बनाता है। गुलाब जल स्कैल्प को ठंडक देता है और बालों में फ्रेशनेस बनाए रखता है। इसे बनाने के लिए आधा कप गुलाब जल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और स्प्रे बॉटल में भरकर बालों पर छिड़कें।

2. चावल के पानी का हेयर स्प्रे- Rice Water Spray

चावल का पानी बालों के लिए प्राचीन उपायों में से एक है। इसमें मौजूद अमीनो एसिड बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें हाइड्रेट रखते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप चावल को भिगोकर उसका पानी छान लें और इस पानी को स्प्रे बॉटल में भर लें। यह बालों की नमी को बरकरार रखता है और घना बनाता है।

3. नारियल पानी और नींबू हेयर स्प्रे- Coconut Water and Lemon Hair Spray

नारियल पानी में नेचुरल मिनरल्स होते हैं जो बालों को डीप हाइड्रेशन देते हैं। नींबू स्कैल्प को साफ करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। एक कप नारियल पानी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को बालों पर स्प्रे करें।

4. हिबिस्कस और मेथी का हेयर स्प्रे- Hibiscus and Fenugreek Hair Spray

हिबिस्कस बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और मेथी बालों में नमी बनाए रखता है। 4-5 हिबिस्कस फूलों को 2 चम्मच मेथी के बीजों के साथ पानी में उबालें। ठंडा होने पर इसे छान लें और स्प्रे बॉटल में भरें। यह ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए बेहतरीन उपाय है।

5. ग्रीन टी और शहद हेयर स्प्रे- Green Tea and Honey Hair Spray

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो बालों को मजबूत बनाती है और उन्हें प्रदूषण से बचाती है। शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो बालों में नमी बनाए रखता है। एक कप ग्रीन टी बनाकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और स्प्रे बॉटल में भरें।

अगर आप अपने बालों को हेल्दी, मॉइश्चराइज और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो केमिकल युक्त सीरम की जगह नेचुरल हेयर स्प्रे को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

घर पर बनाएं आंवला और काले तिल का हेयर मास्क, दूर होगी बालों की समस्याएं

Disclaimer