बाल बढ़ाने के लिए केमिकल्स पर न करें भरोसा, घर पर बनाएं ये 5 नेचुरल हेयर ग्रोथ स्प्रे ताक‍ि तेजी से बढ़ें बाल

बाजार में म‍िलने वाले केमि‍कल युक्‍त हेयर स्‍प्रे इस्‍तेमाल करने के बजाय प्‍याज, अदरक, लौंग जैसे नेचुरल इंग्रीड‍िएंट्स से बने हेयर स्‍प्रे लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बाल बढ़ाने के लिए केमिकल्स पर न करें भरोसा, घर पर बनाएं ये 5 नेचुरल हेयर ग्रोथ स्प्रे ताक‍ि तेजी से बढ़ें बाल


आजकल बाजार में मिलने वाले हेयर ग्रोथ प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो बालों को बढ़ाने के बजाय उन्हें कमजोर बना सकते हैं। इन उत्पादों में मौजूद सल्फेट्स, पैराबेन्स और एल्कोहल बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या और बढ़ सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल प्राकृतिक रूप से मजबूत और घने बनें, तो आपको नेचुरल हेयर ग्रोथ स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। घर पर बने ये स्प्रे न सिर्फ बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें जड़ से पोषण देकर रूखेपन, दोमुंहे बालों और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं। प्याज, अदरक, लौंग, दालचीनी, एलोवेरा, लैवेंडर ऑयल जैसी सामग्रि‍यां बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे आसान और असरदार नेचुरल हेयर ग्रोथ स्प्रे बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो आपके बालों को मजबूती देंगे और उनकी ग्रोथ को दोगुना कर सकते हैं।

1. प्याज और अदरक स्प्रे- Onion and Ginger Spray

प्याज और अदरक स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर हेयर ग्रोथ को तेज करते हैं। इसमें सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।

बनाने का तरीका:

  • 1 प्याज और 1 टुकड़ा अदरक लें।
  • दोनों को पीसकर उनका रस निकाल लें।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर बालों की जड़ों में स्प्रे करें।
  • 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।

इसे भी पढ़ें- अखरोट के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं हेयर स्प्रे, जानें तरीका और फायदे

2. लौंग और दालचीनी स्प्रे- Clove and Cinnamon Spray

लौंग और दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन से बचाते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।

बनाने का तरीका:

  • 1 कप पानी में 5-6 लौंग और 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी उबालें।
  • ठंडा होने पर इसे छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इसे बालों की जड़ों में स्प्रे करें और 1 घंटे बाद धो लें।

3. एलोवेरा और लैवेंडर ऑयल स्प्रे- Aloe Vera and Lavender Oil Spray

aloe-vera-gel-spray

एलोवेरा बालों को मॉइश्चराइज़ करता है और लैवेंडर ऑयल स्कैल्प को स्वस्थ रखता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।

बनाने का तरीका:

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 5-6 बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाएं।
  • ½ कप पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे बालों में स्प्रे करें और 1 घंटे बाद धो लें।

4. ग्रीन टी और नींबू स्प्रे- Green Tea and Lemon Spray

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं, जबकि नींबू स्कैल्प को साफ रखता है।

बनाने का तरीका:

  • 1 कप ग्रीन टी बनाएं और उसमें 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इसे स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों में स्प्रे करें।
  • 20-30 मिनट बाद धो लें।

5. मेथी और करी पत्ते का स्प्रे- Fenugreek and Curry Leaves Spray

मेथी और करी पत्ते बालों को झड़ने से रोकते हैं और ग्रोथ को बढ़ाते हैं।

बनाने का तरीका:

  • 1 बड़ा चम्मच मेथी के दाने और 10-12 करी पत्ते 1 कप पानी में रातभर भिगो दें।
  • सुबह इसे मिक्सी में पीसकर छान लें और स्प्रे बोतल में भरें।
  • इसे बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें।

अगर आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर बने नेचुरल हेयर ग्रोथ स्प्रे का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके बाल ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे और मजबूत बनेंगे। ये सभी स्प्रे प्राकृतिक रूप से बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ स्कैल्प हेल्थ को भी सुधारते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बालों का झड़ना रोक सकते हैं इन 5 फलों के छिलके, फेंक देते हैं तो रुकें और जानें प्रयोग का तरीका

Disclaimer