लंबे, काले, चमकदार और मजबूत बाल हर लड़की की चाह होती है। लेकिन इसके बाद भी कई महिलाएं अपने टूटते और झड़ते बालों के कारण लंबे बाल नहीं पा सकती है। बालों को हेल्दी और चमकदार रखने के लिए जरूरी है कि महिलाएं अपने बालों का खास ध्यान रखें। खान-पान के साथ बालों को स्वस्थ रखने के लिए बालों की सही केयर भी जरूरी है। ऐसे में आप अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलौंजी टूटते या झड़ते बालों की समस्या दूर करके बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में मजबूत बालों के लिए कलौंजी का इस्तेमाल करना और इसके फायदों के बारे में बताएंगे।
कलौंजी हेयर स्प्रे कैसे बनाएं? - How To Make Kalonji Hair Spray in Hindi?
सामग्री-
- कलौंजी के बीज- 2 बड़े चम्मच
- डिस्टिल्ड वाटर- 1 कप
- एशेंशियल ऑयल- 5 बूंदें
हेयर स्प्रे बनाने की विधि-
- हेयर स्प्रे बनाने के लिए सबसे कलौंजी के बीजों को ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें।
- अब एक सॉस पैन में डिस्टिल्ड वाटर को उबालें।
- जब पानी में उबाल आ जाए तो इसमें पिसे हुए कलौंजी के बीज मिला दें।
- अब गैस की आंच धीमी कर दें और इस मिश्रण को 10 मिनट तक अच्छे से उबलने दें।
- इसके बाद सॉस पैन को आंच से हटा लें और मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब तैयार मिश्रण को छलनी की मदद से छान लें और एक स्प्रे बोतल में डाल लें।
- अब इसमें खुशबू के लिए आवश्यक तेल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिला लें।
कलौंजी हेयर स्प्रे का उपयोग कैसे करें? - How To Use Kalonji Hair Spray in Hindi?
कलौंजी हेयर स्प्रे का उपयोग करने के लिए आप इस स्प्रे को अपने स्कैल्प और जड़ों पर अच्छी तरह स्प्रे करें। अब अपने स्कैल्प को धीरे से मालिश करें। आधे घंटे बाद शैम्पू और कंडीशनिंग की मदद से अपने बालों को धो लें।
इसे भी पढ़ें- क्या गीले बालों के साथ सोना ठीक है? एक्सपर्ट से जानें
कलौंजी हेयर स्प्रे इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं? - What Are The Benefits Of Kalonji Hair Spray in Hindi?
- बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। कलौंजी में विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।
- कलौंजी के बीज में मौजूद फैटी एसिड बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करते हैं, जिससे बालों के गिरने और टूटने की समस्या कम हो सकती है।
- कलौंजी के बीज का हेयर स्प्रे स्कैल्व पर लगाने से जलन को शांत करने, रूसी को कम करने और स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिल सकती है।
- कलौंजी हेयर स्प्रे का नियमित उपयोग आपके बालों को चमकदार बना सकता है।
अगर आप पहली बार कलौंजी का उपयोग अपने बालों में कर रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से आपके बाल सुरक्षित रहें।
Image Credit- Freepik