Correct Way To Use Hair Growth Serum- झड़ते और टूटते बालों की समस्या से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय ट्राई करते हैं। आज के समय में ज्यादातर महिलाएं बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए हेयर सीरम का उपयोग करती हैं। हेयर सीरम का इस्तेमाल फ्रिजी हेयर को ठीक करने और प्रदूषण के कारण बालों को होने वाले नुकसान (Hair Problems) से बचाव में मदद करते हैं। ऐसे में हेयर फॉल की समस्या कम करने और बालों को बढ़ाने के लिए महिलाएं हेयर ग्रोथ सीरम का भी इस्तेमाल करती है। लेकिन इसके बाद भी उनके बालों के टूटने और झड़ने की समस्या ठीक नहीं होती है, जिसका कारण है हेयर ग्रोथ सीरम का गलत तरीके से इस्तेमाल करना। आइए क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भाग्यश्री से जानते हैं हेयर ग्रोथ सीरम उपयोग करने का सही तरीका क्या है (What is The Correct Way To Use Hair Growth Serum)?
हेयर ग्रोथ सीरम का उपयोग कैसे करें?- How to Use Hair Growth Serum Correctly in Hindi?
हल्के गीले स्कैल्प पर लगाएं सीरम
अधिकतर हेयर ग्रोथ सीरम के लेबल ड्राई स्कैल्प पर सीरम लगाने की सलाह देते हैं, लेकिन सीरम को हमेशा हल्के गीले बालों पर ही लगाना चाहिए। गीले स्कैल्प पर सीरम लगाने से यह ज्यादा प्रभावी ढंग से सोखने में मदद मिलती है, जिससे इसे लगाने के ज्यादा फायदे मिलते हैं।
साफ स्कैल्प पर ही उपयोग करें सीरम
ऑयली या गंदे स्कैल्प पर हेयर ग्रोथ सीरम लगाने से इसका प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए गंदे स्कैल्प पर हेयर ग्रोथ सीरम लगाने से बचें, क्योंकि एक साफ स्कैल्प सीरम को प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करता है। इसलिए सीरम का उपयोग करने से पहले अपने स्कैल्प को साफ करना न भूलें।
बालों में रोजाना लगाएं सीरम
हेयर ग्रोथ सीरम का उपयोग रेगुलर अपने स्कैल्प पर करें, जैसे आप अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। रोजाना सीरम का उपयोग करने से झड़ते बालों की समस्या को जल्द दूर किया जा सकता है। इसलिए हेयर ग्रोथ सीरम का इस्तेमाल करना एक दिन भी न भूलें।
इसे भी पढ़ें- आइब्रो के बाल पतले हो रहे हैं, तो जिम्मेदार हो सकते हैं ये 4 कारण
हेयर ग्रोथ के बाद भी यूज करें सीरम
कई लोग हेयर फॉल की समस्या कम या दूर होने के बाद हेयर ग्रोथ सीरम का उपयोग करना भूल जाते हैं। लेकिन ऐसा करने से हेयर फॉल की समस्या दोबारा हो सकती है, इसलिए इस बात को सुनिश्चित करें कि बालों के विकास में सुधार होने के बाद सीरम का इस्तेमाल करना अचानक बंद न करें। बालों को हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से हेयर ग्रोथ सीरम का उपयोग करना जारी रखें और कम से कम 3 से 4 बार सीरम का उपयोग करने का लक्ष्य रखें।
View this post on Instagram
हेयर ग्रोथ सीरम का सही ढंग से उपयोग करने में आपको बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। लेकिन किसी भी तरह के सीरम या ऑयल का बालों में उपयोग करने से पहले एक्पर्ट से सलाह जरूर ले लें, ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचाव संभव हो।
Image Credit- Freepik