हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। फेस सीरम लगाने से स्किन को काफी फायदे मिलते हैं। भले ही फेस सीरम का इस्तेमाल अब बढ़ गया हो, लेकिन बहुत से लोग इसके सही तरीके से अभी भी अंजान है। फेस सीरम लगाने का फायदा स्किन को तभी मिलता है, जब इसे सही तरीके से लगाया जाए। अगर आप फेस सीरम के इस्तेमाल के वक्त गलतियां करते हैं तो इससे फेस स्किन पर बुरा असर पड़ता है। इसी कारण फेस पर पिंपल सहित बहुत से साइट इफेक्ट देखने को मिलते हैं। फेस सीरम का ज्यादा फायदा तभी मिलेगा जब इसे सही ढंग से अपनी स्किन पर अप्लाई किया जाएगा। चलिए उन गलतियों को जानते हैं, जो अक्सर लोग फेस सीरम का इस्तेमाल करते हुए करते हैं।
1. बिना चेहरा साफ किए सीरम का इस्तेमाल- Not Cleaning Face Before Applying Serum
कुछ लोग बिना चेहरा साफ किए सीरम का इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा करने से स्किन पर इसका असर नहीं दिखेगा। दरअसल, चेहरे पर मौजूद गंदगी सीरम को स्किन के अंदर नहीं जाने देगी। इससे आपको सीरम का फायदा नहीं दिखेगा। ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे पहले फेस साफ करें और फिर सीरम का इस्तेमाल करें।
2. चेहरे पर टच न होने दें ड्रॉपर- Avoid Touching Dropper With Face
चेहरे पर ड्रॉपर को टच होने से बचाना चाहिए। दरअसल, ड्रॉपर से फेस टच होने पर फिर से उसे बोतल में डाला जाता है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए या तो ड्रॉपर से सीरम लेकर हाथ पर निकाल लेना चाहिए। या फिर ड्रॉपर को थोड़ा ऊपर रखकर सीरम फेस पर डालना चाहिए। बस ये ध्यान रहे कि ड्रॉपर स्किन पर टच ना हो पाए।
3. सीरम की ज्यादा बूंदों का इस्तेमाल करना- Using Wrong Serum Quantity
कुछ लोग बहुत सारा सीरम चेहरे पर लगा लेते हैं। इससे चेहरा बहुत ज्यादा ऑयली हो जाता है। इसलिए ध्यान रहे कि सीरम की सिर्फ 4 से 5 बूंदे ही अपनी स्किन पर लगानी चाहिए। ऊपर की तरफ सर्कुलर मोशन में सीरम को अप्लाई करना चाहिए। ऐसा करने से 4-5 बूंद सीरम ही पूरे फेस पर अच्छे से लग जाएगा और चेहरा ज्यादा ऑयली भी नहीं दिखेगा।
4. सीरम लगाकर चेहरा रगड़ना- Rubbing Face After Applying Serum
सीरम को चेहरे पर लगाकर रगड़ना नहीं चाहिए, बल्कि हल्के हाथ से स्किन पर टैब-टैब करना चाहिए। इससे सीरम आराम से स्कीन के अंदर चला जाएगा।
5. त्वचा के मुताबिक सीरम ना चुनना- Not Choosing Serum According to Skin
कुछ लोग अपनी स्किन टाइप जाने बिना ही कोई सा भी सीरम खरीद लेते हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन पर सीरम का फायदा नहीं होगा, बल्कि इससे आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ेगा। सीरम के इस्तेमाल से पहले अपनी स्किन देखें। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपके लिए लिक्विड कंसीसटेंसी वाले सीरम का इस्तेमाल करना सही रहेगा। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसा सीरम चुनें जिसमें ऑयल हो।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।