Homemade Rice Face Serum for Glass Skin: आजकल हर व्यक्ति ग्लोइंग और चमकती स्किन चाहता है। मनचाही स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के फेस वॉश, मॉइश्चराइजर और सीरम आदि का इस्तेमाल भी करते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का ही यूज करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी स्किन को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं। ऐसे में वे घरेलू उपायों को भी आजमाना पसंद करते हैं। चावल एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा है, जिसका उपयोग स्क्रबर, फेस वॉश, फेस पैक और सीरम आदि के रूप में किया जाता है। खासकर, ग्लास स्किन पाने के लिए चावल फेस सीरम का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। राइस फेस सीरम लगाने से चेहरे की स्किन पर निखार आता है और त्वचा खूबसूरत नजर आती है। आइए, Dr. Deepika Rana से जानते हैं राइस फेस सीरम लगाने के फायदे और तरीका (Rice Face Serum Benefits in Hindi)-
चावल फेस सीरम से पाएं ग्लास स्किन- Rice Face Serum for Glass Skin in Hindi
- चावल फेस सीरम लगाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। चावल फेस सीरम स्किन को हाइड्रेट रखता है।
- चावल फेस सीरम लगाने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है। इससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है।
- राइस फेस सीरम अप्लाई करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। इससे त्वचा की रंगत में सुधार होता है।
- चावल फेस सीरम हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
- राइस फेस सीरम त्वचा की सूजन को शांत करने में भी मदद करता है।
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

ग्लास स्किन के लिए चावल का फेस सीरम कैसे बनाएं?- How to Make Rice Face Serum in Hindi
- चावल का फेस सीरम बनाने के लिए आप एक कप चावल लें।
- चावल को एक गिलास पानी में डाल दें।
- इसे रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- सुबह इसे छान लें। पानी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
- साथ ही, 2 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल भी मिलाएं।
- अब इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें।
ग्लास स्किन पाने के लिए चेहरे पर चावल का फेस सीरम कैसे लगाएं?- How to Apply Rice Face Serum in Hindi
- ग्लास स्किन पाने के लिए आप रोजाना चावल फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
- अब रात को सोते समय चेहरे पर राइस फेस सीरम (Rice Face Serum) लगाएं।
- इस फेस सीरम का इस्तेमाल रोज 15 दिनों तक करें।
View this post on Instagram
चेहरे पर चावल फेस सीरम लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं। वैसे तो हर व्यक्ति फेस सीरम अप्लाई कर सकता है। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो राइस फेस सीरम लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।